लॉकडाउन के खुलने व गर्मी के बढ़ने के कारण बिजली की खपत में बढ़ाेतरी हुई है। बिजली की खपत के साथ लाइन-लॉस में भी बढ़ोतरी होगी। इस समय लाइन-लॉस 15.33 चल रहा है। जबकि विभाग का टारगेट लाइन लॉस को 14.30 पर लेकर आना है। वहीं बिजली की खपत 11 करोड़ 72 लाख यूनिट प्रतिमाह तक पहुंच गई है ।
अब प्रतिदिन 62 से 65 लाख यूनिट खर्च हो रही है। गर्मी के कारण बिजली की खपत करीब 35 लाख यूनिट बढ़ गई है। इसके साथ ही पावर हाउस पर भी लोड बढ़ रहा है, जिस कारण लाइन लोस अधिक हो रहा है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई परेशानी न हो। इसलिए मेंटेनेंस का कार्य भी शुरू करवा दिया है।
लाइनलॉस कम करने में जुटेेे अधिकारी: लाइनलॉस को कम करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि बिजली की तारों के साथ लगे पेड़ों की टहनियों को काटा जा रहा है। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओंंं पर छापेमारी की जा रही है। फीडरों पर मरमम्त कार्य किया जा रहा है।
बढ़ी खपत लेकिन लाइन-लॉस करेंगे कम: बिजली निगम के एसई कर्ण सिंह भौरिया ने कहा कि बिजली की खपत इस समय बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिले में 11 करोड़ 72 लाख यूनिट बिजली की खपत है। वहीं निगम का लाइन-लॉस 15.33 चला हुआ है। निगम को 14.30 का टारगेट मिला हुआ है। टारगेट जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1Xtt5
Please do not enter any spam link in the comment box.