पंपसेट चलवाकर देखे, लाडवा ड्रेन के काम पर मांगा जवाब
Type Here to Get Search Results !

पंपसेट चलवाकर देखे, लाडवा ड्रेन के काम पर मांगा जवाब

मानसून सीजन में जिला को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए जरूरी है कि अतिरिक्त पानी की निकासी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाए। इसके लिए सिंचाई विभाग अपनी सभी ड्रेन व अन्य जल निकासी परियोजनाओं की सफाई आदि के कार्य समय पर पूर्ण करवाए और पंप, इंजन व अन्य उपकरण चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार काे हिसार व हांसी में बाढ़ नियंत्रण उपायों के तहत सिंचाई विभाग की ड्रेनों व अन्य पानी निकासी परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न साइटों पर चल रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपायुक्त ने पंप हाउसों का भी दौरा किया और वहां उपलब्ध पंप सेटों, मोटरों व इंजन आदि को चालू करवाकर देखा। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर व सिंचाई विभाग के गोदामों में उपलब्ध सामान की भी जांच की।

इस दौरान एसीयूटी अंकिता चौधरी, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता अजमेर सिंह तथा एक्सईएन रमेश कुमार व संदीप माथुर भी उनके साथ थे। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी बालसमंद रोड पर आर्यनगर से आगे हिसार-घग्गर ड्रेन (314400 ब्रिज आरडी) पहुंची और गांव पातन के पास चल रहे ड्रेन की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने लाडवा ड्रेन का भी निरीक्षण किया और काम की गति कम होने पर अधिकारियों से जवाब मांगा।

अधीक्षक अभियंता ने बताया कि यह कार्य कॉन्ट्रेक्टर द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कॉन्ट्रेक्टर से बात करो यदि वह कार्य नहीं करता है तो नियमानुसार उसकी प्रतिभूति जब्त करके उसे डिफाल्टर घोषित करो और इस कार्य को अन्य ठेकेदार के माध्यम से अथवा विभागीय स्तर पर पूरा करवाओ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Watching pumpset, Ladwa seeks answers on drain work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xsy4tv
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------