कोरोना संक्रमित कर रहे मनमानी, एक भाग गया दिल्ली दूसरा गुरुग्राम से चकमा दे हिसार आया तो दर्ज हुआ केस
Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमित कर रहे मनमानी, एक भाग गया दिल्ली दूसरा गुरुग्राम से चकमा दे हिसार आया तो दर्ज हुआ केस

शनिवार को कोरोना संबंधित 2 अजब-गजब मामले सामने आए हैं। जिन्होंने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी बल्कि आमजन में दहशत फैला दी। दिल्ली से आया 22 वर्षीय टेक्निशियन संक्रमित मिला है। यह बैंक कालोनी के नेशनल पीजी में रह रहा था। पहले सर्वोदय अस्पताल में काम करता था। शदी के लिए छुटि्टयां लेकर चला गया था।


13 मई के बाद अस्पताल नहीं आया। वह दिल्ली चला गया था। दिल्ली से आकर 2 जून से 4 जून तक पीजी में रहा था। इस बीच सिविल अस्पताल में अपनी स्वास्थ्य जांच व सैंपलिंग करवाई थी। रिपोर्ट आने से पहले ही वह दिल्ली लौट गया था। इस बारे में पीजी संचालक ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं किया था। अब उसके संक्रमित मिलने पर हेल्थ टीम ने राेगी से संपर्क करके उसकी कांटेक्ट्स हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया है ताकि संक्रमण फैलने से रोक सकें।

वहीं, डोगरान मोहल्ला के राणा चौक में रहने वाला फ्रूट सैलर गुरुग्राम सेक्टर 109 में रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित होने पर 2 जून से 16 जून तक होम आइसोलेशन में रखा था। रोगी वहां से भागकर हिसार स्थित घर आ गया। पति को देखकर पत्नी चौंक गई। उसने तुरंत पार्षद प्रतिनिधि पंकज दिवान को जानकारी दी। दिवान ने हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 70278-30252 पर संपर्क करके मामले से अवगत करवाया। इसके बाद हेल्थ टीम ने तुरंत रोगी को काबू करके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया है। बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने बताया कि रोगी पर नजर है। यह जानकारी देते हुए बजगेड़ा थाना इंचार्ज ने बताया कि राेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राणा चौक में रोगी के आने से हड़कंप मच गया था।

5 पॉजिटिव मिले... कहां-कहां मिले रोगी, किसके संपर्क में आए थे

शनिवार को हांसी के ढाणा खुर्द में 29 वर्षीय महिला, हिसार शहर की बैंक कालोनी स्थित नेशनल पीजी में दिल्ली से आया 22 वर्षीय टेक्निशियन और सेक्टर-14 में 71 वर्षीय पति व 69 वर्षीय पत्नी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा सिरसा के धीमतानिया से हिसार आकर यहां आजाद नगर स्थित गोल्डन विहार कालोनी में रहने वाले दोस्त के साथ गुरुग्राम जाकर वापस आने वाला 30 वर्षीय युवक संक्रमित है। इसके दोस्त के परिवार में कुल 9 सदस्य हैं, जिन्हें अलर्ट करते हुए आइसाेलेट के लिए कहा है। ढाणा खुर्द में संक्रमित महिला गुरुग्राम रोडवेज डिपो के संक्रमित कंडक्टर की पत्नी है। सेक्टर-14 वासी दंपति सेक्टर-13 में संक्रमित परिवार के रिश्तेदार (आयुर्वेदिक डॉक्टर के समधी-समधन) है। इधर डेंटिस्ट डॉ. पुलकित बिमल और एलटी सत्यवान की टीम ने अग्रोहा धाम में 14 और पुलिस लाइन में 17 सैंपल लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h0OZez
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------