इन्दौर- इंदौर के गुमास्ता नगर में रहने वाले एक निजी स्कूल के संचालक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक ने यह कदम आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक 55 वर्षीय गोपाल मानधन्या नजदीकी ग्राम बेटमा में एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारिनुसार अभी आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन जांच-पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। संभवत: आत्महत्या का यही कारण हो सकता है। अभी पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।ज्ञात हो कि कोरोना संकट काल और लॉक डाउन के चलते विथ्यर्थियों से शिक्षण शुल्क न वसूलने का शासन ने निर्देश दिया था जिसके चलते छोटे तथा मंझोले शिक्षण संस्थानों को आर्थिक संकट का सामना अधिक
करना पड़ रहा है l क्योंकि प्रदेश में ऐसी कई इकाइयां हैं जो किराये के भवन में संचालित की जातीं हैं l इन भवनों के स्वामियों ने इन्हे किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी l वहीं शासन ने संचालकों को निर्देश दिए थे कि वे अपने कर्मचारियों को लॉक डाउन काल का पूर्ण भुक्तान करें l इन्ही सब संकटों के चलते कई संचालक मानसिक रूप से कमजोर पड़ गए l
Please do not enter any spam link in the comment box.