प्लाई व्यापारी का एक लाख रुपए का माल बीच रास्ते से गायब हो गया। यूपी से माल आना था। वहां से माल लोड किया गया, लेकिन यमुनानगर में व्यापारी तक नहीं पहुंचा। जबकि ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर माल का किराया तक ले चुके थे। व्यापारी ने इसे लेकर शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ईस्ट भाटिया नगर निवासी विवेक गुप्ता ने सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी है कि उनका वुड का काम है। श्री साई ट्रेडर्स के नाम से उनकी फर्म है। यूपी के सीतापुर की अग्रवाल विनयर टिंबर्स के मालिक सौरभ से उन्होंने एक लाख, चार हजार रुपए का प्लाई पत्ता खरीदा था। राजधानी ट्रांसपोर्टर यमुनानगर के मालिक गुरप्रीत ने उन्हें बताया कि उनकी गाड़ी सीतापुर गई हुई है और उनका सामान कहे तो गाड़ी में ड्राइवर ले आएगा। इस पर उनकी बात पक्की हो गई। उन्होंने पांच हजार रुपए किराए के एडवांस में दे दिए थे। वहां पर उनकी गाड़ी में प्लाई लोड कर दी गई।
वहीं वहां से सात हजार रुपए ड्राइवर शिवचरण को सौरभ ने दे दिए थे। बचा किराया यमुनानगर में आकर दिया जाना था। ट्रक वहां से माल लोड कर चल दिया था। लेकिन आज तक उसका माल नहीं पहुंचा। जब इस बारे में उसने गुरप्रीत से बात की तो वह कहने लगा कि माल नहीं मिलेगा। उसे शक है कि उसका प्लाई पत्ता ट्रांसपोर्टर गुरप्रीत और उसके ड्राइवर शिवचरण ने हड़प लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा- 406, 420, 120बी में केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJ8CRn
Please do not enter any spam link in the comment box.