फरीदाबाद के डिप्टी सीएमओ समेत 488 संक्रमित, 6 की मौत
Type Here to Get Search Results !

फरीदाबाद के डिप्टी सीएमओ समेत 488 संक्रमित, 6 की मौत

(मनोज कुमार )हरियाणा में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। अब फिर से लगातार 400 से ज्यादा केस सामने आ रहें हैं। एक ही दिन में फरीदाबाद के डिप्टी सीएमओ समेत 488 नए संक्रमकित मिले हैं। जबकि छह लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में जांच का दायरा अब बढ़ाया जा रहा है। पंचकूला, अम्बाला और गुड़गांव के जिला अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। अब रेवाड़ी, फरीदाबाद और सिरसा में कोरोना सैंपल की जांच की अप्रूवल आईसीएमआर से मिल गई है।

यहां सिविल अस्पताल में जल्द ही लैब का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद प्लानिंग फरीदाबाद, भिवानी और जींद की है। ऐसे में प्रदेश में जांच तेजी से होंगी। इसके अलावा गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक आदि जिलों में नई भर्ती किए गए ज्यादातर डॉक्टरों को लगाया गया है। फरीदाबाद-गुड़गांव में पैरामेडिकल स्टाफ डिमांड के अनुसार भेजे जा रहे हैं। राज्य में इस वक्त प्रति मिलियन 9749 लोगों की जांच हो रही है। हर दिन औसत 4500 सैंपल लिए जा रहें हैं।

इधर, गुड़गांव व सोनीपत में 2-2 और फरीदाबाद व झज्जर में एक-एक नई मौत हुई है। राज्य में जहां संक्रमितों की संख्या 13559 पर तो मरने वालों का आंकड़ा 224 पर पहुंच गया है। राज्य में शनिवार को 456 मरीज ठीक हुए। अब तक 8472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हरियाणा में रिकवरी रेट 63.10% हो गया है।

एक दिन में 456 मरीज हुए ठीक, राज्य में रिकवरी रेट 63.10%

प्रदेश में 71 मरीज सीरियस
प्रदेश में 71 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 56 ऑक्सीजन पर हैं तो 15 वेंटीलेटर पर है। राज्य में एक ही दिन में 456 मरीज ठीक हुए हैं। ऐसे में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या 8472 पर पहुंच गई है।
यहां मिले केस
फरीदाबाद में 191, गुड़गांव में 126, सोनीपत में 37, भिवानी में 29, महेंद्रगढ़ में 26, रेवाड़ी और रोहतक में 23-23, नूंह में 10, झज्जर में 9, पानीपत में 5, सिरसा में 3, करनाल में 2, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व चरखी दादरी में एक-एक केस मिला है।
यहां ठीक हुए
गुड़गांव में 210, फरीदाबाद में 94, रोहतक में 61, सोनीपत में 35, करनाल में 13, महेंद्रगढ़ में 11, भिवानी में 10, फतेहाबाद में 8, झज्जर व नूंह में 7-7, यमुनानगर में 6, पंचकूला में 2 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में मिले 20,108 नए मरीज, यह एक दिन में सबसे ज्यादा

देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। शनिवार को 20,108 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इन्हें मिलाकर देश में संक्रमित 5 लाख पार हो गए। अब कुल संक्रमित 5,19,837 हैं। 24 घंटे में 414 मौतें भी हुई। इसी के साथ मृतकों की संख्या 16 हजार पार हो गई।

शनिवार को देश में मृत्यु दर 3.09 फीसदी रही। सबसे ज्यादा 5,318 नए मरीज महाराष्ट्र में मिले। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 1,59,133 हो गए। राज्य में 7,273 मौतें भी हुई हैं। दिल्ली में शनिवार को 2,948 नए मरीजों के साथ संक्रमित 80 हजार पार हो गए। 5 दिन बाद पहला मौका है, जब दिल्ली में मरीज 3000 से कम मिले। देश में तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में 10 हजार या उससे ज्यादा मरीज हैं। देश में 24 घंटे में 13,765 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या 3,08,951 हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
488 infected, 6 dead, including Faridabad Deputy CMO


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vn3sbG
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------