10 करोड़ टिडि्डयों का आतंक रेवाड़ी के बाद झज्जर, गुड़गांव और फरीदाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचा, बुलाई गई आपात बैठक
Type Here to Get Search Results !

10 करोड़ टिडि्डयों का आतंक रेवाड़ी के बाद झज्जर, गुड़गांव और फरीदाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचा, बुलाई गई आपात बैठक

पाकिस्तान से देश में घुसा टिड्डियों का दल राजस्थान से हाेता हुआ महेंद्रगढ़-रेवाड़ी के बाद अब झज्जर के रास्ते गुड़गांव-फरीदाबाद और दिल्ली पहुंच गया है। शनिवार की सुबह 11 बजे रेवाड़ी से गुड़गांव सीमा में टिडि्डयों का दल जैसे घुस गया। जैसे ही किसानों ने देखा कि टिडि्डयां उनकी बाजरे व ज्वार की फसल तक पहुंच गई तो लोगों ने थाली, तसला व अन्य बर्तनों को बजाकर टिडि्डयों का भगाने का प्रयास किया।

लेकिन हवा के साथ तेजी से उड़ती हुईं ये टिडि्डयां 11:30 बजे तक राजेन्द्रा पार्क, रेलवे स्टेशन गुड़गांव, बाबूपुर, जहाजगढ़ होते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ गई। इस दौरान बाजरे व ज्वार की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है।

इस दल में आठ से दस करोड़ टिड्डियां हैं। टिड्डी दल के हमले की आंशका के मद्देनजर दि‍ल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई। इसमें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने टिड्डियों को भगाने के लिए डीजे और ढोल बजाने का आदेश दिया। खतरे को देखते हुए दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। एयरपोर्ट भी हाईअलर्ट पर है। इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें। साथ ही घर के पेड़-पौधों को कपड़े या नेट से ढक दें।

  • 11 बजे सुबह शनिवार को रेवाड़ी से गुड़गांव सीमा में टिड्डी दल पहुंचा।
  • 5 किलोमीटर लंबाई व चौड़ाई 2 किमी. है दल की।
  • इतनी खतरनाक: विशेषज्ञों का कहना है कि 4 करोड़ टिड्डियाें का दल एक दिन में 35 हजार लोगों के बराबर खाना खा सकता है। इसके अलावा यह एक दिन में ही 150 किमी क्षेत्र तक पहुंच सकता है।

हरियाणा में लगी विशेष टीमें,सात राज्यों में ढा चुका कहर

टिड्डियों से निपटने में मदद के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में राजस्थान की टीमें तैनात की गई है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि टिड्डियां दिन में उड़ती हैं और अंधेरा होते ही यह जमीन पर आ जाती हैं। नियंत्रण टीमें इनकी निगरानी कर रही हैं और उन्हें काबू करने के लिए बड़ा अभियान चलाएंगी। बता दें टिड्डियों ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, इलाहाबाद, देवरिया समेत 17 जिलों में कहर ढाया है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक टिडि्डयां अब तक राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ कुल 84 जिलों में करीब 1.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा चुकी हैं।

राहुल बोले- मुआवजा मिले

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार से मांग की कि वह टिड्डी से जिन राज्यों में किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें मुआवजा दे। उधर, राजस्थान में कई किसानों ने कहा कि टिड्डियों ने उनकी फसल बर्बाद कर दी है। ऐसे में सरकार मुआवजा दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृषि विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर 30 साल पहले हमला हुआ था। अब यह दूसरी बार आया है। यह दो ग्रुपों में रेवाड़ी से हुआ है, एक मेवात व पलवल की ओर गया है, जबकि दूसरा झज्जर होते हुए गुड़गांव व दिल्ली पहुंचा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iiY2bw
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------