ऑल हरियाणा एससी एम्प्लॉयज फेडरेशन की तरफ से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार रंगा ने की।मीटिंग में वक्ताओं ने सरकार की तरफ से पदोन्नति में आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के उदासीन रवैये पर रोष प्रकट किया गया। रामकुमार रंगा ने कहा कि सरकार अजा वर्ग के संवैधानिक हक पर आए दिन कुठाराघात कर रही है। एससी-बीसी कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पत्र वापिस लेना इसका प्रमाण है।
डॉ. दिनेश निंबड़ीया ने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं किया है जबकि पूरे देश में आरक्षण लागू है। हजरस प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बाकोलिया व भगत सिंह सांभरिया ने कहा अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों से मिलकर पदोन्नति में आरक्षण की समस्या से अवगत करवाया जाएगा।
बैकलॉग की मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया। रोडवेज एससी एम्पलाॅयज संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि जब तक पदोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक 20 फीसदी प्रतिनिधित्व पूरा नहीं होगा। महासचिव बलजीत दहिया व पावर कॉरपोरेशन एससीबीसी यूनियन के उपाध्यक्ष बह्मानन्द रंगा ने कहा कि सरकार अजा वर्ग की मांगों पर विचार नहीं कर रही है। सरकार विवि में कुलपति व रजिस्ट्रार, कानून विभाग में अतिरिक्त महाधिवक्ता, सहायक अतिरिक्त महाधिवक्ता पदों में भी अजा वर्ग को 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व प्रदान करे। दलबीर राठी, मनोज चहल, राजेश पेटवाड़ व अशोक कांगड़ा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अजा वर्ग के प्रतिनिधित्व को पूरा करे अन्यथा जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VIfZXp
Please do not enter any spam link in the comment box.