![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/1_1593368351.jpg)
जिले के कोरोना हॉट स्पॉट बने जीबीटीएल के साथ लगती कॉलोनी वासियों ने दूषित पेयजल की सप्लाई होने के खिलाफ रामनगर बस स्टेशन को ताला लगाया व बीटीएम चौक पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर डीआरओ व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने पहुंचकर लोगों को पेयजल का आश्वासन दिया व ताला खुलवाया इसके बाद ही लोग अपने घरों को गए।
उधर, उसके बाद विभाग के एक्सईएन ने कालोनियों में टैंकरों से पेयजल की सप्लाई के आदेश दिए। इस क्षेत्र के साथ लगती चिरंजीव कॉलोनी, लेबर कॉलोनी रामनगर व जगत कॉलोनी में पिछले पांच दिन से पेयजल व्यवस्था विकट बनी हुई है। कुछ क्षेत्रों में पानी पहुंचता ही नहीं और जहां पहुंचता है वह दूषित हाेता है। रविवार सुबह पेयजल की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने बीटीएम चौक पर विरोध जताया व नारेबाजी की।
कॉलोनीवासियों ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग बूस्टर में पानी नहीं भरवा पा रहा है। इसके कारण साथ लगते कंटेनमेंट जोन व बफर जोन की चारों कॉलोनियों में पानी की सप्लाई न के बराबर है। पेयजल समस्या को लेकर रामनगर और जगत कॉलोनी के लोगों का धैर्य जवाब दे गया और लोगों ने बीटीएम चौक पर इकट्ठाहोकर विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। इस दाैरान युवा कल्याण संगठन के प्रधान कमल सिंह व वार्ड नंबर-31 के पार्षद बलवान सिंह सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
अत्यधिक जरूरी होने पर ही हॉट स्पॉट के नागरिकों को बाहर आने दिया जाए
कॉलोनीवासियों ने डीआरओ के सामने बीटीएम कॉलोनी के निवासियों द्वारा बेरोक टोक क्षेत्र में घूमने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मांग की कि हनुमान मंदिर के पास लगाए गए पुलिस नाके को बीटीएम कॉलोनी के बाहर ए डी ब्लॉक के साथ लगाया जाए।
उन्होंने मांग की कि अत्यधिक जरूरी होने पर ही हॉट स्पॉट के नागरिकों को बाहर आने दिया जाए। वह भी पूरी जानकारी दर्ज करें। इसके साथ-साथ हॉट स्पॉट में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे दूध, सब्जी, दवाइयां आदि वहीं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कि लोग सामान लेने के लिए बार-बार बाहर न आए और संक्रमण को बफर जोन में फैलने से रोका जा सके। इस पर डीआरओ प्रमाेद चहल ने पुलिस विभाग से तुरंत कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
डीआरओ ने लाेगाें काे करवाया शांत
मामले की सूचना पर डीआरओ प्रमाेद चहल स्वयं मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन को बुलाकर समस्या के तुरंत समाधान के लिए आदेश दिए।
मौके पर उपस्थित महिलाओं ने सप्लाई में आने वाला सीवरेज का पानी भी अधिकारियों को दिखाया, जिस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है यदि पेयजल सप्लाई पर्याप्त नहीं होगी और लोग हैंडपंप या अन्य स्थानों पर इकट्ठे होकर पानी भरेंगे तो संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा।
ये हैं हॉट स्पॉट में पानी न पहुंचने की तीन वजह
1. पेयजल आपूर्ति लाइन लंबी होने के कारण लाइन पर पड़ रहे आखरी मकानों तक पानी नहीं पहुंच पाता। इसके लिए बीच में कहीं एक वाल्व लगाने की जरूरत है। विभाग लाइन पर एक वाल्व लगाएगा।
2. बूस्टिंग स्टेशन में पानीकी मात्रा को दिनों से कमआ रही है इसके चलते आप पेयजल आपूर्ति का प्रेशर सही नहीं बन पाता।
3. पेयजल आपूर्ति लाइनकुछ स्थान पर लीक है,जिसके चलते लाइन पर स्थित आखिरी मकानों तक पानी नहीं पहुंच पाता या फिर दूषित पेयजल की आपूर्ति होती है।
सुचारू कर दी जाएगी पेयजल आपूर्ति: नैन
जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन ने बताया कि जल्द बीटीएम एरिया की पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जीतू वाला जोहड़ बूस्टिंग स्टेशन का कनेक्शन जोड़ने के लिए 2 दिन से कर्मचारी वहीं पर लगे हुए थे।
दूषित पेयजल के बारे में उन्होंने कहा कि सोमवार को ही लाइन की जांच करवा कर लीकेज को ठीक करवा दिया जाएगा। अगर सोमवार को लीकेज नहीं मिलती है तो प्रभावित एरिया में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवा दी जाएगी। टैंकरों से पेयजल आपूर्ति एजेंसी के माध्यम से करवाई जाती है। एजेंसी के पास इस टाइम 7 टैंकर हैं। किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g7Qoii
Please do not enter any spam link in the comment box.