![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/29/54_1593384968.jpg)
शहर के बावल व नारनौल रोड के राष्ट्रीय राजमार्ग को हस्तांतरित होने के बाद इनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है। मानसून से पहले इनकी मरम्मत नहीं होने की वजह से अब हुई बारिश की वजह से इनमें गहरे गड्ढे होने के बाद आखिरकार प्राधिकरण ने इनकी सुध ली है। रविवार को शहर के नारनौल रोड पर राेड़ियां व मिट्टी मिक्चर डालकर गड्ढों को भरने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
कार्पेटिंग की डाली रोड़ियां
नारनौल रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 का दर्जा दिए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग की तरफ से पिछले वर्ष शहर के बावल रोड व नाईवाली चौक से हरीनगर तक के नारनौल रोड के हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया था। प्राधिकरण के पास ये दोनों सड़कें जाने के बाद इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास आ गई लेकिन पीडब्ल्यूडी ने बावल रोड की मरम्मत कराने की बजाय हस्तांतरण से पहले प्राधिकरण से बजट देने की मांग कर डाली।
इस पर प्राधिकरण ने पीडब्लयूडी को बजट देने की बजाय खुद ही इसकी मरम्मत की बात कही। इस वजह से बावल रोड की मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद से मरम्मत नहीं हुई थी। मार्च माह में सड़क की हालत अधिक खराब होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उपायुक्त ने सड़क की हालत नहीं सुधारने पर प्राधिकरण अधिकारियों को तलब किया। उसके बाद भी कार्पेटिंग की बजाय केवल मिट्टी व राेड़ियां का मिक्चर डाल ही खानापूर्ति कर दी।
कुछ समय बाद सड़क की फिर वहीं हालत हो गई। अब मानसून से पहले लॉकडाउन के दौरान इन सड़कों की मरम्मत की जानी थी लेकिन उस समय मरम्मत नहीं हो पाई। अब मानसून आ चुका है ऐसे समय में डामर से की जाने वाले कार्पेटिंग भी सड़क पर जमा होने वाले पानी की वजह से अधिक समय तक टीक नहीं पाएगी। इसके चलते फिलहाल प्राधिकरण मानसून को देखते हुए राेड़ियां व मिट्टी का मिक्चर ही डालने का निर्णय लिया है।
एजेंसी को सौंपा काम फिर भी लेटलतीफी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने अधीन आने वाली इन सड़कों की मरम्मत एजेंसी के जरिए कराता है। मार्च माह में किसी एजेंसी को यह काम नहीं सौंपा था लेकिन अब जून माह के पहले सप्ताह में यह काम एजेंसी को सौंप दिया गया है। इसके बाद एजेंसी को ही स्थिति के अनुसार इन सड़कों की मरम्मत करनी है। एजेंसी की तरफ से कई दिनों के अंतराल बाद अब रविवार को नारनौल रोड से गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है। सोमवार को बावल रोड के गड्ढे भरे जाएंगे। हालांकि फिलहाल यहां पर राेड़ियां व मिट्टी डालकर केवल गड्ढे ही भरे जाएंगे जिससे कुछ हद ही राहत मिलेगी।
कार्पेटिंग कार्य बाद में कराएंगे: पीडी
एनएच-11 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक ने बताया कि हमारे पास पहले पेचवर्क व अन्य कार्य के लिए एजेंसी नहीं थी लेकिन अब यह पूरा काम एजेंसी को सौंप दिया गया है। चूंकि नारनौल व बावल रोड पर ट्रैफिक बहुत अधिक है इसलिए रात को ही यहां पर काम करना संभव नहीं है। नारनौल रोड की हालत अधिक खराब थी वहां मिक्चर डलवा दिया है। बावल रोड पर सोमवार को गड्ढे भरे दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Agbc7Y
Please do not enter any spam link in the comment box.