किसी ने ई-लर्निंग को बताया छात्रों पर बोझ तो किसी ने की सराहना
Type Here to Get Search Results !

किसी ने ई-लर्निंग को बताया छात्रों पर बोझ तो किसी ने की सराहना

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानीखेड़ा में क्लस्टर की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 14 विद्यालयों के मुख्य शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मीटिंग को संबोधित सीआरसी गोपाल दास ने किया। सीआरसी ने बताया कि विभाग द्वारा घर बैठकर पढ़ाओ अभियान चलाया हुआ है।
जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें गृह कार्य दिया जा रहा है व टेलिविजन के माध्यम से निर्धारित चैनलों द्वारा भी शिक्षा दी जा रही है।
दोनाें से वंचित बच्चों को शिक्षकों द्वारा घर जाकर पढ़ाने का काम किया जा रहा है। वहीं उपस्थित कुछ शिक्षकों द्वारा इस अभियान को शिक्षकों पर थोपें जाने की बात कहते हुए बताया कि वाट्सएप पर इतनी जानकारियां आती है जिसे लोड करके स्वयं समझना, पढ़ना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि कहीं नेटवर्क की समस्या तो कहीं बिजली की समस्या सामने आती है।
वहीं मिडल हेड सोमदत्त शास्त्री, खंड कार्यालय से बीआरपी रजनी अरोड़ा, एबीआरसी राज कुमारी ने भी सभी विद्यालय मुखियाओं से विभाग द्वारा दिए गए ई-लर्निंग के आदेशों को समय-समय पर पूरा करके उसे ऑनलाइन करने के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर क्लस्टर के अनेक शिक्षकमौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Someone told e-learning that someone was a burden on students and someone appreciated


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A8x8lj
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------