कोरोना काल में दूसरे उद्योगों की तर्ज पर राज्य सरकार निजी स्कूलों को भी राहत पैकेज दें: ईश्वर मालवाल
Type Here to Get Search Results !

कोरोना काल में दूसरे उद्योगों की तर्ज पर राज्य सरकार निजी स्कूलों को भी राहत पैकेज दें: ईश्वर मालवाल

सरकार दूसरे उधोगों की तर्ज पर निजी स्कूलों को राहत पैकेज दें ताकि स्कूल संचालकों को कुछ राहत मिल सकें।
उक्त शब्द फेडरेशन ऑफ रिकोग्नाइज्ड अनएडिड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल ने निजी स्कूलों की तोशाम स्थित बीएलजेएस महाविद्यालय में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर नरेश जांगड़ा ने की। ईश्वर मालवाल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आज निजी विद्यालयों के संचालकों के सामने बहुत समस्या आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक 134ए के तहत 9 से 12 वीं तक पढ़ने वाले बच्चों की फीस निर्धारित नहीं की है। वे सरकार से मांग करते हैं कि उनकी फीस निर्धारित कर जल्द से जल्द से स्कूलों को वितरित करने का कष्ट करें।


पिछले वर्ष का भी 134ए के तहत पढ़ने वालों विद्यार्थियों की फीस सरकार ने स्कूलों को नहीं दी है सकार जल्द से जल्द स्कूलों को वितरित करें ताकि करोना कि इस महामारी में स्कूलों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल इस समय स्टाफ का वेतन देने में असमर्थ हैं स्कूलों में अभी फीस के नाम पर ₹1 भी जमा नहीं हुआ है।

सरकार को चाहिए कि वे उन्हें कुछ राहत पैकेज या फिर कुछ आर्थिक मदद दे। इस मौके पर जगदीश मालवाल, बिजेंद्र पिलानियां, शिवकुमार शर्मा, राजेन्द्र पंघाल, संजय कुमार, संदीप पंघाल, देवेंद्र पायल, विकास मिरान, छतर सिंह पिलानियां, शमशेर हसान, सुरेन्द बिडौला, सुरेन्द्र जांगड़ा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the Corona era, on the lines of other industries, the state government should also provide relief package to private schools: Ishwar Malwal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ALp2z7
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------