दुर्गा नगर में गैस एजेंसी के सेल्समैन से 9 हजार रुपए छीनने के मामले में सीआईए-1 ने सोनिया कॉलोनी के मेहंदी हसन को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके सहयोगी व पहले की गई वारदात का रिकार्ड खंगाला जाएगा।
हिंदुस्तान गैस एजेंसी के सेल्समैन कृष्णा कॉलोनी निवासी राम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 मई की दोपहर करीब 3 बजे वह दुर्गानगर में था। बाइक पर आए 2 युवकों ने उसे पहले तो सिलेंडर की होम डिलीवरी को लेकर इधर-उधर की बातों में उलझाया और फिर एकाएक उस पर टूट पड़े। दोनों लड़कों ने उसे दबोच लिया व जबरदस्ती जेब से पैसा निकालने के बाद धक्का देकर भाग निकले। उसकी जेब में 15 सिलेंडर की 9 हजार रुपए की पेमेंट थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bx8ScR

Please do not enter any spam link in the comment box.