4 दिन में ही स्टेशन पर टूटे नियम, न सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो हाे रही और न यात्रियाें की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही
Type Here to Get Search Results !

4 दिन में ही स्टेशन पर टूटे नियम, न सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो हाे रही और न यात्रियाें की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने सशर्त ट्रेनों का संचालन 1 जून से आरंभ किया था, मगर 4 दिन में ही बचाव के लिए बनाए गए नियमों की रेलवे स्टेशन पर धज्जियां उड़ने लगी हैं। स्टेशन पर न तो सोशल डिस्टेंस फाॅलो किया जा रहा है और न ही प्लेटफार्म से आउट गेट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है।


वीरवार शाम को रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पहुंची तो कई यात्री ट्रेन से उतर बाहर की ओर आए। प्लेटफार्म से यात्रियों को सीधा पुल पर ले जाकर आउट गेट की ओर ले जाया गया जहां न तो उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी और लाइन में लगे यात्री सोशल डिस्टेंस को भी फाॅलो नहीं कर रहे थे।

इन्हें आरपीएफ या जीआरपी स्टाफ द्वारा भी कोई हिदायत नहीं दी जा रही थी। यात्रियों के केवल नाम नोट करके उन्हें पुल से नीचे आउट गेट की ओर जाने को कहा जा रहा था। बता दें कि पहले ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी।

टैक्सी चालक वसूल रहे यात्रियों से ज्यादा राशि
रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी चालक अब सक्रिय हो गए हैं जोकि यात्रियों से मनमाफिक दाम वसूल कर रहे हैं। दिल्ली, चंडीगढ़, पटियाला, यमुनानगर आदि क्षेत्रों के लिए टैक्सी चालक यात्रियों को बिठा रहे हैं। कई टैक्सी चालक स्टेशन से बाहर अपनी टैक्सी खड़ी करके स्टेशन गेट पर यात्रियों को अपने वाहनों में बिठा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Broken rules at the station within 4 days, neither social distancing fellows nor thermal screening of passengers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/371WOvN
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------