कोरोना मरीज तीन हजार के पार; जींद में आढ़ती की मौत, 6 दिन में दोगुने हुए केस
Type Here to Get Search Results !

कोरोना मरीज तीन हजार के पार; जींद में आढ़ती की मौत, 6 दिन में दोगुने हुए केस

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को 3 हजार के पार पहुंच गया। राज्य में एक दिन में 273 नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3003 हो गई है। पहली बार 22 में से 18 जिलों में एकसाथ मरीज मिले हैं। गुड़गांव में सबसे ज्यादा 132 व फरीदाबाद में 69 केस मिले हैं। जींद में अनाजमंडी में आढ़त का काम करने वाले एक 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह जिले की तीसरी मौत है। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि यमुनानगर कोरोना मुक्त हो गया है।

इस जिले में सबसे कम सिर्फ 9 मरीज मिले हैं, इनमें आखिरी एक मरीज भी ठीक होकर घर लौट आया है। पिछले 24 घंटे में 20 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक 1114 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार तेजी से केस सामने आने के बाद हरियाणा की रिकवरी रेट 36 फीसदी पर आ गई है। अब राज्य में मरीजों के दोगुना होने की गति भी 3 दिन हो गई है।

आरोग्य सेतु एप के 2 माह: हरियाणा में 53.98 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में आरोग्य सेतु एप को लाॅन्च किए पूरे दो माह हो गए हैं। 3 अप्रैल को इसे लॉन्च किया गया था। हरियाणा में दो माह 53.98 लाख लोगों ने अपने मोबाइल में यह एप डाउनलोड किया है। यह ऐसा एप है, जो अपने आस-पास के कोरोना संक्रमित मरीज को ट्रेप करता है। इसके अलावा संभावित हॉटस्पॉट की पहचान करने में भी सहयोगी है।

सात मरीज गंभीर : राज्य में कोरोना के 7 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें कोरोनावायरस ज्यादा असर कर चुका है।
यहां मिले नए केस : गुड़गांव में 132, फरीदाबाद में 69, महेंद्रगढ़ में 11, सोनीपत में 9, अम्बाला, हिसार में 8-8, रोहतक में 7, नूंह, दादरी में 6-6, करनाल में 4, भिवानी, रेवाड़ी में 3-3, पानीपत, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा व फतेहाबाद में 1-1 केस मिला है।
यहां ठीक हुए मरीज : सोनीपत में 10, गुड़गांव में 4, सिरसा में 2 और नूंह, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में 1-1 केस मिला है।

24 घंटे का अपडेट

  • 3331 नए संदिग्धों के सैंपल लिए गए
  • 3053 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
  • 1857 लोगों को सर्विलांस पर लिया
  • 1143 लोगों ने सर्विलांस समयपूरा किया

आज तक की स्थिति

  • 73723 लोग सर्विलांस पर लिए अब तक
  • 44899 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा
  • 127895 लोगों के सैंपल लिए गए अब तक
  • 4548 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार
  • 2.34 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • 37.09 फीसदी लोग ठीक हुए हैं अब तक
  • 0.89 फीसदी लोगों की मौत हुई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जांच के लिए जाती महिला


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/372mJn9
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------