कोरोना पॉजिटिव मिले 6 लोगों के संपर्क में 80 से ज्यादा लोग
Type Here to Get Search Results !

कोरोना पॉजिटिव मिले 6 लोगों के संपर्क में 80 से ज्यादा लोग

बराड़ा की हनुमान कॉलोनी की जो 9 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है वो मम्मी-पापा के साथ दिल्ली से ऑल्टो एसी कार में 31 मई को सुबह बराड़ा पहुंची थी। उसके पिता दिल्ली में रियल इस्टेट कंपनी में काम करते हैं। उसके संपर्क में 16 लोग आए। इनमें माता, पिता, दादा, दादी, अंकल, आंटी, कजिन भाई, बहन शामिल हैं। एक आंटी महेश नगर एरिया में तथा एक आंटी यूपी में रहती हैं। इसके अलावा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी इंचार्ज, गुप्ता मोटर्स के कर्मी संपर्क में आए।


शहजादपुर के टपरिया गांव का 28 वर्षीय युवक 24 मई को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से नॉन एसी वैन से आया था। उसके साथ गांव के पांच युवकों के अलावा बल्लोपुर गांव का युवक भी था। उसका सैंपल जून को लिया गया। उसके संपर्क में माता पिता आए। इसके अलावा उसकी 4 माह की गर्भवती पत्नी व दो साल का बेटा, भाई, बहन व साढ़े तीन साल की बच्ची संपर्क में आए। वह 3 जून को गांव में अन्य लोगों के साथ एक व्यक्ति के मृत्यु पर भी शामिल हुआ था। उसके संपर्क में 17 लोग आए।


मुलाना के जहांगीरपुर गांव का युवक 12 मई को तेलंगाना से प्राइवेट कार में आया। उसके साथ नौहनी गांव के तीन युवक के अलावा बिंजलपुर गांव एक और यमुनानगर का युवक एक भी साथ थे। घर में माता पिता के अलावा 1 बहन व दो भाई संपर्क में आए। वह 12 लोगों के संपर्क में आया।


कैंट की खटीक मंडी की बुजुर्ग महिला अपने बेटे और 12 क्रॉस रोड और डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार के साथ 12 मई को दिल्ली कार से गई थे। रिश्तेदार उसी दिन शाम को वापस आ गए थे, लेकिन बुजुर्ग महिला वहीं रह गई थी। 29 मई को एंबुलेंस दिल्ली में डेड बॉडी लेकर गई थी। बुजुर्ग महिला उसी एंबुलेंस में वापस लौटी थी। उसके साथ उसका 34 साल का बेटा भी था। परिवार में फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले 38 साल का व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा तीन बच्चे, 34 साल की महिला व पांच अन्य लोग हैं। उसके संपर्क परिवार के सदस्यों तथा एंबुलेंस चालक से हुआ। उसके संपर्क में पंजाब में रहने वाली बेटी सहित 14 लोग आए।


सिटी के हरी मंदिर के समीप रहने वाला युवक 2 जून को फ्लाइट में दुबई से चंडीगढ़ आया था। उसे दो जून की रात को मंजी साहिब गुरुद्वारा में क्वारेंटाइन किया गया था। उसके पिता पब्लिक हेल्थ विभाग हैं तथा ऑफिसर कालोनी में पंप ऑपरेटर हैं। उसकी माता तथा वह दो भाई हैं। वह दुबई के होटल में ड्राइवर है। उसके संपर्क में गुरुद्वारा साहिब का सेवादार, भाई तथा सोहन लाल स्कूल के पास टीला वाला मंदिर के पास रहने वाला दोस्त, माता पिता, हरियाणा रोडवेज का बस ड्राइवर और अन्य स्टाफ संपर्क में आया।


नाहन का युवक काला अंब में साढौरा रोड (हिमाचल) पर ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल में सेल्स एडमिन है। वह अन्य स्टेट के रहने वाले सहयोगियों के साथ संपर्क में रहा। घर में माता पिता तथा दो बच्चे हैं। वह नारायणगढ़ के विवेक मोहन हाउस (साईं मंदिर) रहता है। इस घर में तीन लोग रहते हैं। वह 2 जून को नारायणगढ़ के बंसल अस्पताल गया तथा 3 जून को उसकी नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में सैंपलिंग हुई। वह हर रोज काला अंब से नारायणगढ़ आता जाता रहता था। उसके सपंर्क में नारायणगढ़ में रहने वाले उसकी आंटी व अन्य आए। हेल्थ केयर वर्कर के अलावा बंसल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ, स्वीपर के अलावा काला अंब फैक्टरी स्टाफ संपर्क में आया।

गांव ठसका मीरांजी में पॉजिटिव मिला मरीज, अम्बाला अस्पताल में उपचार के लिए आता था
इस्माइलाबाद | कुरुक्षेत्र के गांव ठसका मीरांजी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अरुण गौत्रा ने बताया कि यह व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा था। इसका इलाज अम्बाला सिटी के शारदा रंजन अस्पताल से चल रहा है। मरीज 2 जून को अम्बाला अस्पताल में दवा लेने गया था। वहां से आने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो रिश्तेदार कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लेकर गए थे।

गांव ठसका मीरांजी में पॉजिटिव मिला मरीज, अम्बाला अस्पताल में उपचार के लिए आता था
कुरुक्षेत्र के गांव ठसका मीरांजी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अरुण गौत्रा ने बताया कि यह व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा था। इसका इलाज अम्बाला सिटी के शारदा रंजन अस्पताल से चल रहा है। मरीज 2 जून को अम्बाला अस्पताल में दवा लेने गया था। वहां से आने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो रिश्तेदार कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लेकर गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 80 people in contact with 6 people found Corona positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gXdklx
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------