जगाधरी रोड पर 139 दुकानदारों को नोटिस एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के आदेश
Type Here to Get Search Results !

जगाधरी रोड पर 139 दुकानदारों को नोटिस एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के आदेश

कैंट-साहा नेशनल हाईवे 444 के निर्माण में बाधा बनने वाले 139 दुकानदारों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने नोटिस देकर एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की सूचना डीसी के साथ-साथ एसडीएम और एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर को भेजी गई है। एनएचआई ने शुक्रवार दोपहर को रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के पास से दुकानदाराें काे नाेटिस बांटने शुरू किए और देर शाम तक महेश नगर में टांगरी बांध तक नोटिस बांट दिए गए।


नोटिस और अतिक्रमण के मामले में कुछ दुकानदाराें का कहना है कि नेशनल हाईवे को फोरलेन से पहले जब अतिक्रमण हटा दिया गया था तो अब अतिक्रमण कहां से हो गया? एनएचएआई से जुड़े कुछ जानकार इन नोटिस को फोरलेन के साथ सर्विस लेन बनाने के लिए उठाया गया कदम मान रहे हैं। यदि एनएचएआई सर्विस लेन बनाता है तो इसका फायदा सीगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को होगा। एक्सट्रा वर्क के चलते कंपनी को आराम से सीओएस मिल सकता है। इसलिए एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने डीसी, एसडीएम और रीजनल ऑफिसर को अपने आदेशों की कॉपी भेज दी है।


इस मामले में सीगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि एनएचएआई इस बारे में स्थिति स्पष्ट करेगा।

ये हैं अतिक्रमण की जद में
नगर परिषद की दुकानें हाईवे में आ रही थी। नई दुकानें अधर में लटकी हुई। इसलिए दुकानदारों को परेशानी होगी।
ओवरब्रिज से कैपिटल चौक तक स्कूल के साथ-साथ ढाबे आ रहे हैं, जो तोड़े जाएंगे।
महेश नगर तक बैंक, नागरिक अस्पताल, कॉलेज और डाॅक्टरों के क्लीनिक व मेडिकल शाॅप्स अतिक्रमण की जद में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Notice to 139 shopkeepers on Jagadhri Road, order to remove encroachment in a week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MvFxBS
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------