
कैथल में एक बार फिर कोरोना का धारावी कनेक्शन मिला। ट्रेन के जरिए परिवार के साथ दो मई को गांव मालखेड़ी पहुंचा चार वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बच्चे के परिवार की ट्रेन से करनाल पहुंचने पर कोरोना की जांच की गई थी और सैंपल लेकर परिवार को घर जाने दिया था। उसके बाद बुधवार को करनाल प्रशासन ने कैथल प्रशासन को बच्चे के पॉजिटिव होने की सूचना दी। हालांकि बच्चे के माता, पिता व अंकल की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। अधिकारियों के अनुसार ये परिवार मुंबई से वाया दिल्ली होते हुए ट्रेन से करीब 2:30 बजे करनाल पहुंचा और वहां सैंपल देने के बाद ऑटो में सवार होकर कैथल देर सायं अपने घर पहुंचा था।
हालांकि राहत की बात है कि ये सभी परिवार के सदस्यों को छाेड़कर बाहरी लोगों से नहीं मिले। पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के मुंबई से लौटे माता, पिता व अंकल के अलावा घर में रह रहे दादा, दादी व एक बड़े भाई व बहन को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कैथल में कोरोना पॉजिटिव मिले केसों का कनेक्शन मुंबई धारावी से मिल चुका है। गांव मानस में एक महिला व उसका बच्चा व उनको लाने वाला गांव सौंगल का टैक्सी चालक भी पॉजिटिव आ चुके हैं।
अग्रोहा कॉलेज ने फिर किया इनकार, कैथल में ही होगा बच्चे का इलाज
कैथल में कोरोना के मरीजों को पहले इलाज के लिए आदेश मेडिकल कॉलेज शाहाबाद भेजा जाता था। कुरुक्षेत्र और करनाल में ज्यादा केस होने के बाद मरीजों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार भेजा जाने लगा, लेकिन पिछले तीन दिनों में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने दो मरीजों को लेने से इनकार कर दिया और देखभाल में असमर्थता जताई। इनमें दो दिन पहले पंत नगर में सामने आई दो वर्षीय बच्ची व बुधवार को सामने आया चार वर्षीय बच्चा शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार अग्रोहा के अधिकारियों का कहना है कि इतने छोटे बच्चों की देखभाल करना संभव नहीं है और मरीजों को देखते हुए साथ में परिजनों को रहने की परमिशन भी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद कैथल स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची की तरह चार वर्षीय बच्चे का इलाज भी अस्पताल में ही करने का फैसला किया।
कैथल में अब 30 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 एक्टिव
कैथल में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 30 हो गई है। पिछले आठ दिनों में 23 केस सामने आए हैं। इससे पहले 54 दिनों में सिर्फ सात केस आए थे। इनमें से 24 एक्टिव केस हैं और छह स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक सामने आए सभी कोरोना मरीजों की हिस्ट्री दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ की है और या फिर इनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।
नहीं आई मंगलवार को लिए 146 सैंपल की रिपोर्ट, बुधवार को 96 और लिए
मंगलवार को कंटेनमेंट जोन समेत अलग अलग एरिया से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 146 सैंपल लिए गए थे। बुधवार देर सायं तक इनकी रिपोर्ट नहीं आई। जो एक पॉजिटिव मिला है यह सैंपल करनाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया था। इसके अलावा बुधवार को 96 सैंपल लिए गए हैं इनमें पॉजिटिव के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले से अब तक 3920 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 3652 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 242 की रिपोर्ट पेंडिंग है।
^मुंबई से लौटे परिवार की करनाल में जांच हुई थी। करनाल प्रशासन ने बुधवार दोपहर को बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी। उसके तुरंत बाद बच्चे व परिवार को आइसोलेट करने के साथ ही ट्रेसिंग का कार्य भी किया जो आगे भी जारी रहेगा। बच्चे की उम्र को देखते हुए जिला अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा।
सुरेश राविश, सीटीएम, कैथल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3703f2M
Please do not enter any spam link in the comment box.