कुरुक्षेत्र में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 40 आ चुके केस, 19 अभी एक्टिव
Type Here to Get Search Results !

कुरुक्षेत्र में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 40 आ चुके केस, 19 अभी एक्टिव

जिले में अनलॉक वन के तहत अब चहल पहल बढ़ने लगी है। बाजारों का टाइम बढ़ गया है। जहां आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा रही है। वहीं कोरोना का प्रकोप भी बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में एक और पॉजिटिव केस मिला। अब कुरुक्षेत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला में हुई जांच के तहत कुल 40 केस हो चुके हैं। वहीं गुरुवार को एक महिला को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी भी मिली।


अमीन में युवक मिला पॉजिटिव : बुधवार को गांव अमीन के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस सैंपल पॉजिटिव मिला है। उक्त मरीज कुछ दिन पूर्व पीजीआई चंडीगढ़ में लीवर की बीमारी का चेकअप करवाने गया था। इससे पहले 25 मई को कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भी चेकअप के लिए गया था। इस मरीज की कड़ी में अब सात सैम्पल कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल से और 11 सैम्पल नजदीक रहने वाले व्यक्तियों के लिए हैं। फिलहाल उक्त मरीज मेदांता गुरुराम में दाखिल है।

जंधेड़ी की महिला को अस्पताल से भेजा घर
सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर के मुताबिक किडनी की समस्या से जूझ रही 60 वर्षीय महिला ने कोरोना को हरा दिया। रिपोर्ट निगेटिव रहने पर महिला की एमएम मेडिकल कॉलेज की कोविड19 यूनिट से छुट्टी कर दी गई। 26 मई को महिला पॉजिटिव मिली थी। उससे दो दिन पहले अम्बाला कैंट अस्पताल में डायलिसिस कराया था। महिला को फिलहाल घर पर क्वारेंटाइन रहना होगा।

16 लोगों को मुलाना, एक गुरुग्राम व दो पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल

जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2407 लोग विदेशों से लौट चुके हैं। इनमें से 2349 लोग 28 दिन क्वारेंटाइन भी पूरा कर चुके हैं । अब दस लोगों को घरों में क्वारेंटाइन किया है । जबकि 48 को होटल में क्वारेंटाइन किया गया है। जिले के 16 लोगों को मुलाना मेडिकल कॉलेज, एक को मेदांता गुरुग्राम व दो लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 6343 सैंपलों में 5939 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 367 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले में अब तक 37 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जबकि तीन लोग पंचकूला में पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 18-18 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन अभी जिले में 19 एक्टिव केस हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One more corona positive found in Kurukshetra, 40 cases have been reported so far, 19 still active


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gQLWWo
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------