भगत सिंह पार्किंग आज से निशुल्क शुरू , 3 कर्मचारी होंगे तैनात, किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन व किला रोड मार्केट एसोसिएशन मिलकर चलाएगी पार्किंग
Type Here to Get Search Results !

भगत सिंह पार्किंग आज से निशुल्क शुरू , 3 कर्मचारी होंगे तैनात, किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन व किला रोड मार्केट एसोसिएशन मिलकर चलाएगी पार्किंग

शहीद भगत सिंह पार्किंग सोमवार से नियमित खुलने जा रही है। यहां दुकानदारों और ग्राहकों को अपना वाहन खड़ा करने की सुविधा निशुल्क मिलेगी। लक्ष्य किला रोड व आसपास के बाजारों को ट्रैफिक मुक्त बनाना है। संचालन किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन और किला रोड मार्केट एसोसिएशन संयुक्त रूप से करेंगी। व्यवस्था संभालने के लिए तीन कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। दोपहिया वाहन शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में खड़े होंगे।

पार्किंग का समय सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। किला रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हैप्पी अनेजा ने बताया कि मंगलवार से वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए पर्ची काटी जाएगी। लेकिन वाहन खड़े करने वाले से कोई वसूली नहीं होगी।

हैप्पी अनेजा, प्रधान किला रोड मार्केट एसोसिएशन ने कहा किशहीद भगत सिंह पार्किंग को खोलने की सारी तैयारी रविवार देर शाम तक पूरी कर ली गई है। मैंने स्वयं मौजूद रहकर व्यवस्था दुरुस्त करवा दी है। सोमवार से दुकानदार व ग्राहक दोनों फ्री में वाहन पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।

सोमवार से किला रोड बाजार की सड़क पर दुकानदारों के वाहन नहीं खड़े होंगे। इसको सुनिश्चित करने के लिए मैं सोमवार सुबह पुलिस चौकी और ट्रैफिक इंचार्ज को कहूंगा कि वे सुनिश्चित करें की बाजार की सड़क और साथ लगते मोहल्लों की गलियों में भी दुकानदारों के वाहन खड़े न हों। दोनों एसोसिएशन मिलकर पार्किंग चलाएंगी।

पार्किंग व्यवस्था सफल करना सबकी जिम्मेदारी
बिट्‌टू सचदेवा, प्रधान किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कहा कि पार्किंग को चलाने की तैयारी हो चुकी है। सोमवार को मौके पर रहकर पार्किंग शुरू करवाई जाएगी। सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपने वाहन पार्किंग के बेसमेंट में ही खड़े करें। मेंटेनेंस खर्च अभी तय नहीं है। जो भी खर्च आएगा, उसके बारे में मिलजुलकर निर्णय करेंगे। पार्किंग व्यवस्था का सफल करना हर दुकानदार की जिम्मेदारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagat Singh parking starts free from today, 3 employees will be deployed, Fort Road Traders Association and Fort Road Market Association will jointly run parking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BOZvoY
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------