जिले के अशासकीय शालाओं के संचालको ने सामूहिक रूप से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्र 2016.17 से 2019.20 तक की आर टी ई की बकाया
फीस को लेकर था ज्ञापन का प्रारूप
राजू अतुलकर की रिपोर्ट
मण्डीदीप- नगर तथा जिले में संचालित अधिकतर अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के प्रशासनिक मुखिया श्री उमाशंकर भार्गव को रायसेन स्तिथ कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपकर आर टी ई के तहत शासन से मिलने वाली बकाया फीस यथाशीघ्र प्रदान कराने की मांग की गयी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2016-17 से 2019-20 तक की आर टी ई की के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों का शिक्षण शुल्क शासन के पास बाकी है। लॉक डाउन के चलते जिले के छोटे तथा मंझोले शिक्षण संस्थानों पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। इन परिस्तिथियों में यह राशि संजीवनी का काम कर सकती है l इस अवसर पर सी एल आर्य साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मण्डीदीप के संचालक एसपी जयसवाल, राजेश राजोरिया ,सुनील खामरा ,राजेंद्र सिंह राजपूत,संदीप श्रीवास्तव, संजय विधुबा, सहित अनेकों संचालक उपस्थित रह।
Please do not enter any spam link in the comment box.