धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों ने रविवार काे थाली व सीटी बजाकर शहर में प्रदर्शन करते हुए सांसद आवास पर पहुंचे तथा ज्ञापन साैंपा।
अध्यापकों ने सांसद को कहा कि सरकार काे पहले भी कई विषय पर न्यायालय ने आदेश दिए हैं लेकिन सरकार ने वो आदेश नहीं माने। नियमित भर्ती पर आदेश हुए तो उन्हें हटा दिया गया। पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा है लेकिन इसमें वे लोग पीस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई वे पूर्ण रूप से लड़ेंगे और हार नही मानेंगे। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह मामला न्यायालय का है। वे लोग इस मामले में कानूनी राय ले रहे हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।
क्रमिक अनशन पर जगबीर ग्रेवाल, गोविंद पीटीआई, सुशीला मित्ताथल, सुनीता कलिंगा व सुरेश ने धरना दिया। कार्यक्रम को संदीप सांगवान सर्व कर्मचारी संघ, राजेश ढांडा, बलवान डीपी, राजपाल तंवर, विरेन्द्र घणघस, अनिल सांगवान, विनोद पिंकू, जरनेल पीटीआई, रामपाल, जयबीर आदि ने अनशनकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुकेश परमार, वीरभान मुआल, बिजेंद्र कैरू, धर्मेंद्र, प्रकाश, प्रमोद पीटीआई, सावित्री, शीला, मुकेश कुमारी, सुमन गहलोत, सुमन आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i6PbJX
Please do not enter any spam link in the comment box.