श्रम कानूनों में संशोधन को रद्द कर काम के 12 की जगह 8 घंटे ही करने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

श्रम कानूनों में संशोधन को रद्द कर काम के 12 की जगह 8 घंटे ही करने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन

सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा खंड कैथल के विभिन्न विभागों के कर्मचारी आज अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर खंड प्रधान रमेश की अध्यक्षता में जवाहर पार्क कैथल में सभा की। मंच संचालन खंड सचिव शिवदत्त शर्मा ने किया। इसके बाद सभी विभागों के कर्मचारी फिजिकल डिस्टेंसिंग के तहत प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए।

संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह, सचिव रामपाल शर्मा व जिला प्रेस सचिव सतबीर गोयत ने केंद्र व राज्य गठबंधन सरकार की श्रमिक विरोधी, कर्मचारी विरोधी और मानवतावादी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपनी मनमर्जी से एकतरफा फैसले करके श्रम कानूनों को पूंजीपतियों के हक में समाप्त करने का काम किया है।

तमाम सार्वजनिक महकमों को निजी हाथों में देने की तैयारी है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान विजेंद्र मोर व नरेश बनवाला ने 1983 पीटीआई/डीपी को 10 वर्ष के कार्य अनुभव के आधार पर सेवा सुरक्षा प्रदान करते हुए कार्यभार मुक्त किए गए आदेशों को वापस लिया जाए। पैक्स के राज्य महासचिव कृष्ण चंद, नगर पालिका के राज्य उपमहासचिव शिवचरण व जसवीर सिंह ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को जो दिन रात इस महामारी में एक योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं, उनके लिए पीपीई किट तक का प्रावधान नहीं है। अन्य कर्मचारी जो सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए भी किसी तरह के मास्क, सेनिटाइजर व किट का प्रावधान नहीं है।

सुरेश शर्मा, सतबीर सैनी, राजेन्द्र सिनंद व छज्जू राम ने कहा कि बिजली विभाग सहित काेरोना वाॅरियर्स के तौर पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को एक समान 50 लाख एक्सग्रेशिया बीमा योजना में भी शामिल किया जाए। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 रद्द किया जाए। मजदूर विरोधी श्रम कानूनों में संशोधन को रद्द कर काम के 12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे ही रखे जाए। मौके पर टैक्स नेता फूल आराम टूरिज्म से मित्र पाल राणा नपा से महेंद्र बिढ़लान, विक्की टांक, जयप्रकाश, राजकुमार चहल, रघुवीर सिंह व पवन कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employees' organizations protest to demand amendment in labor laws to cancel work at 8 hours instead of 12


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U941Fq
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------