जैन स्किल इंडिया में आनंदोत्सव का आयोजन
कार्यक्रमों से जिज्ञासा लगन और उत्साह बना रहता है- जैन
मंडीदीप- समान्य ज्ञान,तत्काल भाषण प्रतियोगिता के साथ ही इनडोर गेम्स खेल का प्रशिक्षणार्थीयों ने जमकर आनंद लिया। अवसर था फाईव स्टार युवक मंडल समिति द्वारा सतलापुर में संचालित जैन स्किल इंडिया के आनंदोत्सव आयोजन का। संस्था के निदेशक आकाश जैन ने बताया कि प्रशिक्षणार्थीयों में सीखने के प्रति जिज्ञासा लगन और उत्साह निरंतर बना रहे इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। प्रशिक्षक अरूण सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग एवं सिलाई आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में खेल व प्रतियोगिताओं से समान्य ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान,चुस्ती फुर्ती,कला कौशल का विकास,उत्साह एवं परस्पर स्पर्धा की भवना विकसित होती हैे। इस लिए संस्था इा तरह के आयोजन करती है। मंगलवार को समान्य ज्ञान,तत्काल भाषण प्रतियोगिता,क्विज कंपटीशन,म्यूजिकल चेयर रेस,मेंहदी,ड्राईग,कम्प्यूटर टायपिंग टेस्ट,सिलाई टेस्ट,आत्मविस्वास बढाने वाले खेल,एकाग्रता के खेल का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रशिक्षणार्थियों व संस्था के प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मेंहदी सजाओं प्रतियोगिता में रश्मी विश्वकार्मा प्रथम, चंचला साहु ने द्वितिय,सिलाई प्रेक्टिकल में नीतू मेंहरा प्रथम अनुराधा अहिरवार द्वितिय, कम्प्यूटर टायपिंग टेस्ट में आकॉक्षा नामदेव प्रथम,सोनिया विसनोई द्वितिय व उर्वशी वर्मा तीसरे स्थान पर रहीें। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रशिक्षणार्थियों को संस्था की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए।
Please do not enter any spam link in the comment box.