फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी
रायसेन- फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण.2020 कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचक नामावली में मृत मतदाताओं के नाम निरसन एवं त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के संशोधन का कार्य किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के वोटर आईडी ब्लेक एण्ड व्हाईट हैंए उन मतदाताओं से कलर वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए स्वयं का पासपोर्ट साईज कलर फोटो संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को 15 जनवरी 2020 तक उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म.6 तथा भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म 6ए भरना होगा। निर्वाचन नामावली से मौजूदा नाम को कटवाने या नाम शामिल किए जाने पर आपत्ति करने के लिए फार्म.7 एवं निर्वाचन नामावली की प्रविष्टियों में संशोधन या सुधार करने के लिए फार्म.8 भरना होगा। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर पते में परिवर्तन होने पर फार्म 8ए भरना होगा। यह फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ईआरओ और बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन पोर्टल दअेचण्पद पर भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.