लकवाग्रस्त मरीजों के लिए निःशुल्क जागरूकता एवं रोग निदान शिविर 24 जनवरी को
शिविर के लिए 7089189189 पर करा सकते हैं निःशुल्क पंजीयन
रायसेनए - रायसेन स्थित सामुदायिक भवन में 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक लकवा ग्रस्त मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क जागरूकता एवं रोग निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शासकीय होम्योपैथी अस्पताल भोपाल एवं हम साथ हैं डीबीएल सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित इस शिविर के लिए मोबाईल नम्बर 7089189189 पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।
इस निःशुल्क जागरूकता एवं रोग निदान शिविर में लकवा पैरालिसिसए मुहॅ का टेढ़ा होनाए चेहरे का लकवाए पैराप्लिजिया व क्वाड्री प्लिजियाए मॉसपेशियों में कमजोरी आना ;मस्कुलर डिस्ट्रौपीद्धए अचानक पूरे शरीर का काम न कर पाना जीबीएसए बैलेंस प्रोब्लमए चलने में लचक आना ;गेट प्रोब्लमद्धए सेरेब्रल पाल्सीए रिस्ट ड्रोप व फुट ड्रोपए पार्किन्सन बीमारी तथा नसों का दर्द जैसी बीमारियों पर विशेषज्ञों द्वारा फिजियोथेरेपी परामर्श दिया जाएगा। शिविर द्वारा जरूरतमंद मरीजों को शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल आयुष परिसर भोपाल में निःशुल्क न्यूरो फिजियोथेरेपी की सुविधा एवं होम्योपैथिक ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। हम साथ हैं एक अनोखी निःशुल्क हेल्पलाईन है जो लकवा मरीजों के परिजनो को मरीज से संबंधित सभी आयामो की जानकारी देती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.