मकर सक्रांति पर भोजपुर शिव मंदिर में 55 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन
कलेक्टर श्री भार्गव ने श्रृद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रायसेन- मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर 14 तथा 15 जनवरी को बड़ी संख्या में भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए। मकर सक्रंाति के अवसर पर भोजपुर में प्रति वर्ष मेला लगता है। मेले में 14 जनवरी को लगभग 30 हजार एवं 15 जनवरी को दोपहर 02 बजे तक लगभग 25 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा भोजपुर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजलए यातायात सहित समुचित व्यवस्थाएं की गई है ताकि उन्हें भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा भोजपुर शिव मंदिर में उपस्थित रहकर श्रृद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियोंए कर्मचारियों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्री भार्गव ने श्रृद्धालुओं सहित सभी जिलेवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनीत तिवारीए तहसीलदार श्री संतोष बिटोलियाए नायब तहसीलदार श्री मुकेश कुमार राजए पटवारी श्री गौरीशंकर वर्माए श्री महेश वर्मा तथा श्री राम सिंह उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.