गांधीजी के सपने को साकार करना हमारा दायित्व - राजगोपाल
Type Here to Get Search Results !

गांधीजी के सपने को साकार करना हमारा दायित्व - राजगोपाल

 समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए ग्राम स्वराज्य चाहते थे बापू । 


गांधीजी के सपने को साकार करना हमारा दायित्व - राजगोपाल




बैतूल। गांधीजी चाहते थे कि जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा पाएं तब देश के 7 लाख गांव स्वाबलंबी हो। अर्थात वहां ग्राम स्वराज की स्थापना हो जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। यह बात जय जगत 2020 विश्व न्याय व शांति यात्रा के सूत्रधार एवं संयोजक राजगोपाल पीवी ने कही।
 राजाजी के नाम से विख्यात राजगोपाल पीवी ने आज यह कहा कि गांधी जी के सपनों के अनुरूप देश में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक आजादा हाना चाहिए। यह हमारा दायित्व है कि हम गांधीजी के स्वप्न को साकार उन्होंने बैतूल जिले के चिचोली में स्वागत । शुरू के समय लोगों को संबोधित वित 150 करत हुए कहा कि जय जगत शांति यात्रा देश के कई राज्यों से लिए होते हुए मध्यप्रदेश के हरदा हए जिले से पिछले दिन बैतूल करेगीजिले में प्रवेश किया। जहां पर भांडवा के सभी ग्रामीणों ने जलवायु फूल मालाओं के साथ सभी मद्दे पदयात्रियों का स्वागत किया। यात्रा साथ ही लोक नृत्य के साथ यह गोंड जनजाति की कला और समाज संस्कृति को भी दिखाया। आज पूरे विश्व में शांति और अहिंसा की 10 स्थापना के लिए गांधी बहत ही प्रासंगिक हो गए हैं। सभी यात्रियों ने ग्रामीणों से संवाद कर वहाँ की परिस्थितियों से अवगत हुए। सोमवार को यात्रा 83वें दिन बालाजी सिडनीमहाविद्यालय चिचोली से शरू हई। यात्रा में पूर्व सांसद श्रीमती - सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन भी शामिल हुईं। यात्रा यात्रा के स्वागत में घोडाडोंगरी के विधायक बन ब्रह्मा भलावी, पूर्व विधायक विनोद डागा, जिला योजना समिति गला याजना समिति सदस्य सनील शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत मल त्यागी, तहसीलदार सुश्री लवीना घाघरे उपस्थित रहे। र सोमवार को सभी पदयात्री खेड़ीसांवलीगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। जय जगत यात्रा 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुई है। महात्मा गांधी और कस्तूरबा के 150 वीं जन्म शताब्दी के वर्ष पूरी दुनिया में शांति और अहिंसा के संदेश को पहुंचाने के लिए यह यात्रा 10 देशों से पैदल यात्रा करते हए 12 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेगी। भारत में यह यात्रा 4 महीने चलेगी। गरीबी उन्मूलन, असमानता खत्म हो, जलवायु संकट और हिंसा को रोकने जैसे 4 मद्दे को लेकर 50 पदयात्री पूरे साल पैदल यात्रा करेंगे। अगले वर्ष अक्टूबर 2020 को यह यात्रा जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के सामने समाज के आखिरी व्यक्ति के न्याय और पूरी दुनिया में शांति की बात रखेंगे। इस यात्रा में 10 देशों और भारत के 18 अलग अलग राज्यों से पदयात्री इस संदेश के साथ आगे बढ रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों के फ्रांस से लैहौंज, स्पेन से काबियर, केन्या से सिडनी, न्यूजीलैंड से बेंजामिन, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार, राजस्थान से. जयसिंह जादौन, छत्तीसगढ़ से निर्मला, छिंदवाड़ा से मुदित श्रीवास्तव, भिंड से नीरू दिवाकर, भोपाल से शाहबाज खान, खुशबू चौरसिया, सतीश राज आचार्य, उत्तरप्रदेश से आसिमा, बिहार से सन्नी कुमार, गुजरात से पार्थ, तमिलनाडु से श्रुति, केरल से अजित आदि पूरे 50 पदयात्री अगले साल जिनेवा पहंचेंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------