कांग्रेस को बूथ लेवल पर ले जाना कांग्रेस सेवा दल का लक्ष्य
Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस को बूथ लेवल पर ले जाना कांग्रेस सेवा दल का लक्ष्य

कांग्रेस सेवादल की बैठक


सेवादल की बैठक में कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प 


कांग्रेस को बूथ लेवल पर ले जाना कांग्रेस सेवा दल का लक्ष्य : भोला कांति



  अखलेश बिल्लोरे हरदा। कांग्रेस सेवा दल की संगठन की मीटिंग रेस्ट हाऊस में सम्पन्न हुई, इस कार्यक्रम में प्रदेश सेवादल महासचिव एवं संभाग प्रभारी भोला क्रांति ने कहा कि कांग्रेस सेवादल का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को बूथ तक ले जाना हैसेवादल के संभाग प्रभारी एवं प्रेदष महासचिव भोला कांति ने सेवादल की मीटिंग में सभी पदाधिकारियों की सक्रियता एवं कार्यकारिणी पर खुशी जाहिर की और कहा कि पूरे प्रदेश में हरदा जिले के तीनों पदाधिकारियों का उम्दा कार्य कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल अध्यक्ष उत्तम तेंगुरिया ने किया।


हर बूथ तक पहुंचेगी महिला ब्रिगेड: सुष्मिता 


       महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष सुष्मिता राजपूत ने कहा कि हम सेवादल को महिलाओं द्वारा टीम बनाकर कांग्रेस को काफ मजबूती प्रदान करेंगे, सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंषानुरूप, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने एवं प्रकाषचंद्र वषिष्ठ के मार्गदर्षन में महिला ब्रिगेड अपने लक्ष्य की पूर्ति करेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, पूर्व सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश चंद्र वशिष्ठ, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मनोज कुचबंदिया, पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कन्हैयालाल कुचबंदिया, राधिका शेखावत, संजय अग्रवाल, सतीश जगन वार, सूरज गौर, अतुल पस्टारिया, सुरेश बिशनोई, अमर रोचलानी, नरेश आहूजा, आमीन खान, आदित्य पटेल, कमल जी, चंद्रप्रकाश पुरोहित, अखिलेश मेराकर, अखिलेश शर्मा, रिंकू त्यागी, राकेश सुरमा, अशोक राठौड़, अर्जुन जाट, हुकमा जी, शाहरुख खान, अमित, हर्षित शर्मा, सूरज सोनकर, सुखदेव भाटिया, रोहित भाटिया, विनय वर्मा, कपिल शर्मा, शुष्मा बिल्लोरे, साबित्री पवार, राजवंती जी, किरन् जी, सूरज गौर, एवं सैकड़ों कांग्रेसी सेवा दल के पदाधिकारी थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------