आदिवासी अधिकार हुंकार रैली मंडला में आज
सभा के बाद रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे
मंडला. मध्यप्रदेश में 2 अक्तूबर से 17 नवम्बर 2019 तक आदिवासी क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग जिलों में आदिवासी हुंकार यात्रा के आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में 3 नवंबर को मुख्यालय में आदिवासी अधिकार हुंकार रैली का आयोजन किया गया है। मंडला जिला के विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा पांचवीं अनुसूची एवं पेसा कानून (आदिवासी क्षेत्रों के लिये विशेष वयवस्था) के क्रियान्वयन वन अधिकार कानून के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार सुनिश्चित करने, विकास परियोजना एवं पर्यटन के नाम पर विस्थापन का विरोध और भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रहते रहे हैं। लेकिन इसको लेकर ठोस कार्यवाही न होने के कारण समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। आज दोपहर 12 बजे से जेल ग्राउंड, मंडला में सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को समाजिक मुखिया एवं जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे। सभा के बाद रेड क्रास, बैगा-बैगी चौराहा होते कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में आदिवासी महापंचायत, कोयतुर गोंडवाना सभा, आकाश, जयस, गोंडवाना स्टूडेंट युनियन, रूढी प्रथा (पांचवीं अनुसूची) गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति, गोंड समाज महासभा, आदिवासी विकास परिषद, आजाद-55, जन्म संघर्ष मोर्चा महाकौशल, चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति, राजा दलपत शाह अभयारण्य विरोधी मोर्चा एवं बरगी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघ को आयोजित कर रहे हैं। उपरोक्त सभी संगठनों ने भारी संख्याओं में उपस्थिति की अपील किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.