कतिया समाज भोपाल का आयोजन आज
दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह
भोपाल- समाज भोपाल के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह एवं 8वीं 10वीं 12वीं एवम स्नातक स्नातकोत्तर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का जिनके 70% से अधिक अंक पाने वाले (2018-2019)का सम्मान किया जाना है ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि :श्रीमती कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा कार्यक्रम की अध्यक्षता: श्री डाँ. के के दमाडे विशेष अतिथि :सुश्री तुलसा वर्माआमंत्रित हैं !
कतिया समाज सचिव रामगोपाल आठनेरे ने समाज के सभी सामाजिक बंधुओं ,माताओं ,बहनों से निवेदन किया है कि सामाजिक कार्यक्रम में आप सभी परिवार सहित आमंत्रित हैं !सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें !
यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10:00 बजे से मालवीय भवन 1250 हास्पिटल के सामने,मयूर पार्क के बाजू मे ,तुलसी नगर भोपाल मे अपना कार्यक्रम है
Please do not enter any spam link in the comment box.