गुना । नेशनल हाइवे-46 पर इंदौर से गुना आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम रानीखेजरा और लालपुरिया के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार इंदौर से गुना की ओ आ रही कार क्र. एमपी09 सीजे 4902 दुर्घटना का शिकार हुई है, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश दास आश्रम बिजूर जिला धार, चालक सचिन देपालपुर इंदौर एवं महिला नीलम आगरा उप्र के रूप में हुई है। गाड़ी मालिक सोमिल माली निवासी देपालपुर और गाड़ी में मिले मोबाईल के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.