गोल्डन केरी स्कूल बना क्रिकेट का चैंपियन
जूनियर मे ग्रेफाइट और सीनियर वर्ग मे सी एल आर्य को दी शिकस्त
मंडीदीप - नगर पालिका द्वारा आयोजित खेलों के महाकुंभ में गोल्डन कैरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने जूनियर व सीनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली । जूनियर वर्ग मे गोल्डन कैरी का मुकाबला ग्रेफाइट स्कूल के साथ हुआ जिसमें गोल्डन कैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 56 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेफाइट 8 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 52 रन ही बना सकी । जूनियर वर्ग में गोल्डन कैरी के समीर नायक मैन ऑफ द सीरीज रहे ।
सीनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला सीएल आर्य व गोल्डन कैरी के बीच खेला गया जिसमें सीएल आर्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 26 रन ही बनाए। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्डन कैरी के ऋषभ, सचान और नरेंद्र बघेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने बिना कोई विकेट खोए प्रथम 3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। जीत हासिल करने में गोल्डन कैरी के प्रतीक यादव, अंस सहानी, नरेंद्र बघेल, गौरव सूर्यवंशी, निखिल शर्मा आदि खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा । इस प्रकार इस वर्ष की क्रिकेट ट्रॉफी गोल्डन कैरी ने अपने नाम कर ली।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में नगर पालिका परिषद मंडीदीप एक ऐसी परिषद है जो बड़े पैमाने पर अंतरविद्यालयीन खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित कराती है । इस बार इस आयोजन का बजट 5 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है। इस आयोजन का समापन गणतंत्र दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEjtSuCvDsBfVacDsvQ3LIZVI95NMfEZnGm0a-D4V2bz4ZjUKiY8KILIod4XDhnPL7rJRk-Efmt797F0YslCC736eiNRjxmUSuYdEDuaZRq0b5Yp2raBmGE33DFqHeEKZBqbDGzlhuH_6q0irgjz2pBi1-8DUXnKIb7H5rOT4bqLvauLtC_99g5GneoA=s320)
Please do not enter any spam link in the comment box.