शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडलायकलां पर हुआ आयोजन
शाजापुर- शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कि उर्जा साक्षरता अभियान के तहत आम नागरिकों को ऊर्जा के दुरुपयोग के बारे में समझाईश देकर के उन्हें ऊर्जा की बचत करने के लिए प्रेरित किया जाए। उसी तारतम्य में जनअभियान परिषद के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर के ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत आम नागरिकों को ऊर्जा की बचत करने के लिए प्रेरित कर जानकारी दी जा रही हैआज उर्जा साक्षरता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडलायकला में बच्चों को ऊर्जा साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई। वह ऊर्जा संरक्षण के बारे में उर्जा के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जिसमें जन अभियान परिषद के छात्र चंद्रपाल परमार शांतिलाल जी परमार परामर्शदाता राजकुमार परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमें ऊर्जा की बचत करने की जरूरत है। हमारे घर में दिन में भी हम ऊर्जा का दुरुपयोग करते हैं और लाइट पंखे आदि उपकरणों को बंद नहीं करते हैं। जिससे कि कहीं ना कहीं हमें ऊर्जा की हानि होती और भुगतान भी ज्यादा करना पड़ता है। इसलिए आज के युग के हिसाब से हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है । कि हम ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत ऊर्जा की बचत करें और जन जागरूकता लाकर के ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऊर्जा की बचत के लिए आम नागरिकों को प्रेरित करें । जिससे ऊर्जा का दुरुपयोग भी नहीं होगा ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण जिसमे प्राचार्य प्रेमसिंह मंडलोई शिक्षक दिलीप पाटीदार नंदलाल जी चौहान रामनारायण जी परमार श्रीमती समता उपाध्याय गौरव शर्मा आरती मेवाड़ा अनिल जी चौबे सुरेश जी मालवीय शंकरलाल गोयल पवन जी चौहान शिशुपाल लिंबोदीया बृजपाल जी सोनगरा दिनेश जी सिसोदिया जितेन जी उपलवदिया दीपक जी वर्मा श्रीमती पारु बाई इमरान खान और विद्यालय के 460 विद्यार्थीगण उपस्थित रहे
Please do not enter any spam link in the comment box.