भोपाल । मध्यप्रदेश के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में 8 दिसंबर को प्रदर्शन करेंगे। परमानेंट करने समेत कई मांगों के साथ पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी उठाएंगे। तालकटोरा स्टेडियम में यह प्रदर्शन होगा। बुधवार को कर्मचारी दिल्ली रवाना होंगे।
विधानसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। हालांकि सरकार स्तर पर अब तक किसी प्रकार के संकेत नहीं दिए गए हैं। दूसरी ओर अब तक कई संगठन आगे आ चुके हैं। कांग्रेस भी खुलकर कह चुकी है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकारी बनी तो पुरानी पेंशन बहाल होगी।
संगठन के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष अतुल मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक एलएन कैलाशिया प्रांतीय सचिव उमाशंकर तिवारी विजय रघुवंशी रमाकांत तिवारी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर विनय गर्ग रत्नेश मिश्रा मोहन अय्यर सुनील पटेल आदि पदाधिकारी और कर्मचारी बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.