देवताओं को भी हो गया था अहंकार फिर मां भगवती ने दिया तत्व ज्ञान
Type Here to Get Search Results !

देवताओं को भी हो गया था अहंकार फिर मां भगवती ने दिया तत्व ज्ञान

 

आज कलेक्टर करेंगे महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम का विमोचन, होगा चातुर्मास का समापन
मंदसौर। नगर के केशव सत्संग भवन खानपुरा में चैतन्यानन्दगिरीजी महाराज साहब का दिव्य चातुर्मास चल रहा है। प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक संतश्री द्वारा देवी मंा भगवती महापुराण का वाचन किया जा रहा है। आज 10 सितम्बर शनिवार को केशव सत्संग भवन मंे चल रहे दिव्य चार्तुमास का समापन होगा।
9 सितम्बर शुक्रवार को धर्मसभा में चैतन्यानन्दगिरीजी महाराज साहब ने बताया कि जब असुरों और देवताओं का भीषण युद्ध हुआ उसमें देव की विजय रही और सभी असुर मारे गये उसके बाद देवताओं को अहंकार हो गया और सभी देवता अपने आप को महिमा मंडित करने लगे। तब मां भगवती ने प्रकट होकर देवताआंे को तत्व ज्ञान दिया और बताया कि मेरे आशीर्वाद से सभी देवताओं की विजय हुई है अहंकार नहंी करना चाहिए तब सभी देवताओं को अपनी गलती का अहसास हुआ।
धर्मसभा में स्वामी जी ने बताया कि एक बार 12 वर्षो तक धरती पर वर्षा नहीं हुई अकाल की स्थिति बन गई लोग परेशान होने लगे। तब कुछ ब्राहम्ण मां भगवती की आराधना में लीन गौतम ऋषि के पास पहंुचे। गौतम ऋषि ने मां भगवती की उपासना की और प्रसन्न होकर मां भगवती ने गौतम ऋषि को एक दिव्य पात्र दिया जिससे आभूषण, धन, धान्य, वस्त्र आदि उत्पन्न हुए गौतम ऋषि ने इसे निकलने वाली सभी वस्तुओं को लोगो में दान कर दिया जिससे क्षेत्र में खुशहाली आ गई और गौतम ऋषि की यश कीर्ति बढ गए। लेकिन कुछ दुष्ट ब्राहम्णों ने गौतम ऋषि की यश और कीर्ति से जलन भाव रख उनपर गौ हत्या का लांछन लगवा दिया तब गौतम ऋषि ने क्रोध में आकर उन दुष्ट ब्राहम्णों को 21 प्रकार के ज्ञाप देकर नर्क भेज दिया बाद में क्षमा मांगने पर गौतम ऋषि ने कहा कि श्राप तो वापस नहीं हो सकता है लेकिन त्रेतायुग में भवगान श्रीकृष्ण के हाथो तुम्हारा उद्यार होगा और तुुम मेरे श्राप से मुक्त हो जाओगे। स्वामी जी ने बताया कि अच्छे कार्य करने के बाद भी जलन वाले लोग हर युग में रहे लेकिन हम इनकी परवाह न करते हुए अच्छै और जनहित के कार्यो में लगा रहना चाहिए। आज स्वामी जी द्वारा भगवती महा पुराण का समापन किया जाएंगा इसी के साथ केशव सत्संग भवन में चल रहे दिव्य चार्तुमास का समापन भी होगा।

आज कलेक्टर करेंगे महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम का विमोचन
केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे केशव सत्संग भवन में चातुर्मास का समापन होगा इसके साथ ही महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम के हिन्दी अनुवाद का विमोचन जिला कलेक्टर गौतमसिंह और उपस्थित अतिथियों द्वारा किया जायेंगा। इसके साथ ही महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम का वितरण भी किया जायेगा। आपने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।
कारूलाल सोनी

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------