सर्वोदय का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कोरोना बूस्टर डोज शिविर सम्पन्न।
Type Here to Get Search Results !

सर्वोदय का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कोरोना बूस्टर डोज शिविर सम्पन्न।

 
 





 

 मंडीदीप- कोरोना बूस्टर डोज के साथ विभिन्न बीमारियों के लिए निःशुल्क परीक्षण व परामर्श का 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रॉयल पार्क सिटी में निःशुल्क   स्वास्थ्य एवं परामर्श चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। सर्वोदय सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित शिविर में कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना (COVID19) बूस्टर डोज लगाया गया। इसके साथ ही यहां अन्य बीमारियों के उपचार हेतु रेकी आयुर्वेदिक तथा दंत रोग परीक्षण व चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था की गई है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए आयोजित किया गया है। 
                
आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी ने बताया कि प्राणीसेवा, मानव धर्म रक्षा, सामाजिक उत्थान व नैतिक पतन की रोकथाम हेतु सर्वोदय सामाजिक संस्था कार्यरत है। आयोजित शिविर में निःशुल्क बूस्टर डोज लगाने के साथ ही विभिन्न पध्दतियों से दर्द,स्लिप डिस्क,जोड़ों का दर्द,गर्दन का दर्द,कंधे का दर्द, घुटने का दर्द,सिरदर्द,माइग्रेन,आंख, कान,नाक की बीमारी,साइनस, हृदय रोग, रक्तचाप,पेट के रोग,बवासीर,रीढ़,गैस इत्यादि का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
प्रातः 10 से 4 बजे तक 200 से अधिक लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ शिविर में पहुंच कर लिया।

इन डॉक्टरों दी निःशुल्क सेवाएं- समिति के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि आयुर्वेदिक परामर्श डॉ. रेणुका पवार,आयुर्वेदाचार्य भोपाल,एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक, रैकी विशेषज्ञ डॉ.ए.आर.मीना, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.पी. मिश्रा और डॉ.सौरभ साठे मनोविज्ञानी निशा मिश्रा साइकोलॉजिस्ट,भोपाल, सुरेश कुमार अग्रवाल,घरेलू एवं ग्रामीण अंचलों में प्रचलित कारगर देशी उपचारों के माध्यम से आधाशीशी,बबासीर, दमा,ब्लडप्रेशर,शुगर आदि के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में सेवा देने वाले समस्त डॉक्टरों और कार्यकर्ताओं को संस्था के संगरक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल,विनोद जैन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

शिविर का लाभ लेने के लिए रॉयल पार्क सिटी में आसपास की कॉलोनियों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे व्यवस्थापक कृष्णा पंडित ने बताया की शिविर में  कोरोना के 200 बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था की गई थी। जो लक्ष्य हमारा पूर्ण हुआ।

इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी,संस्थाध्यक्ष पंकज जैन,प्रवक्ता अनिल भवरे, कार्यक्रम प्रभारी रामनिरंजन पटेल, क्षेत्रीय प्रबंधक राजू अतुलकर, शालू ठाकरे, पूनम चौकीकर, सूरज मेहरा, संजय चौकीकर, सुनील कीर, साहिल रघुवंशी, रमेश शर्मा समेत संस्था के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------