मन्दसौर- जनजाति विकास विभाग द्वारा 31 अगस्त को विमुक्त दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उद्यानिकी महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, कलेक्टर श्री गौतमसिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, समाज सेवी मालवा प्रांत प्रवासी समुदाय श्री रविप्रतापसिंह बुंदेला उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री डंग माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति का कैसे विकास हो सके इसके बारे में प्रयासरत है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके प्रयास हमें करना होंगे।
विधायक श्री धाकड़ ने कहा कि रविप्रतापसिंहजी बुंदेला संत का जीवन जीकर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति के उत्थान के लिये निरंतर प्रयासरत है।
कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने कहा कि विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति के उत्थान के लिये हम हर संभव प्रयास करेगे। जब जहां जैसे भी शिविर की आवश्यकता होगी हम लगायेंगे। शासन और प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जायेगी। इन जनजाति से जुड़े लोगों से भी आग्रह है कि वे अपनी समस्याओं को बताये जिससे उनका हल किया जा सके।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि बुंदेेला जी के अथक प्रयास से जो समाजजन हमारी मुख्य धारा से नहीं जुड़े थे उनकी मदद कर उन्हें आज हक व सम्मान दिलाया है। विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति के नागरिकों के लिये हम हर संभव मदद करने को तैयार है।
प्रवासी समुदाय के मालवा प्रांत प्रमुख श्री बुंदेला ने कहा कि सरकार की योजनाऐं कई लोगों तक पहुंच नहीं पाती है। हमें इन लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये इन्हें शिक्षित करना होगा। जिससे यह अपना व समाज का हित समझे।
इस अवसर पर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विनोद मेहता, रमेशचन्द्र चन्द्रे, बंशीलाल टांक, रविन्द्र पाण्डेय, रूपनारायण मोदी, मुकेश आर्य, अजीजुल्लाह खान, राजाराम तंवर, पार्षद सुनीता भावसार, मनीष भावसार सहित बड़ी संख्या में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जनजाति के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन मनीष भावसार ने किया।
मुकेश आर्य
Please do not enter any spam link in the comment box.