बाढ़ पीड़ितों के खातों में 11 करोड़ 3 लाख से अधिक की राशि पहुंची
विदिशा - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंगलवार को विदिशा जिले के 14419 बाढ़ पीड़ितों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से 11 करोड़ तीन लाख 15 हजार एक सौ रूपये की राशि पहुंचाई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से व्हीसी के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को वन क्लिक से राहत राशि जारी की है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को व्हीसी के दौरान कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने अवगत कराया कि 534 ग्रामों के कुल 14 हजार 419 हितग्राहियों को आपके द्वारा आज कुल 11 करोड़ तीन लाख 15 हजार एक सौ रूपए की राशि जारी की गई है।
ऐसे हितग्राही जिनके मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें पांच हजार रूपये तथा पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों के हितग्राहियों को 95 हजार एक सौ रूपये वन क्लिक के माध्यम से जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण बाढ़ से प्रभावित कुल 534 ग्रामों के प्रारंभिक सर्वे के उपरांत मुख्यमंत्री जी के द्वारा वन क्लिक से हितग्राहियों को राशि जारी की गई है उनमें विदिशा नगर के 23, विदिशा ग्रामीण 103, बासौदा 55, नटेरन 26, कुरवाई 54, शमशाबाद 25, गुलाबगंज 40, लटेरी 28, सिरोंज 156, ग्यारसपुर 11, त्यौंदा 08 और पठारी के 5 ग्राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों में आंशिक मकान क्षतिग्रस्त की संख्या 7969 हैं जबकि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 713, दुकान/गुमठी, क्षति, कुंआं, कृषि उपकरण आदि की क्षति 455 तथा कपड़ा, बर्तन, खाद्यान्न, क्षति संबंधी हितग्राहियों की संख्या 5282 शामिल हैं।
विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबद विधायक श्रीमती राजश्रींसिंह, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, डॉ राकेश जादौन के अलावा भोपाल कमिश्नर श्री गुलशन बामरा, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.