जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम गुरूनावदा की निवासी श्रीमती राधाबाई पत्नी श्री सीताराम आदिवासी ने पक्का आवास पाने की तलाशी में इधर-उधर घूम रही थी।जब उनको ग्राम के सरपंच, सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने से 1.5 लाख रूपये की राशि पक्का आवास प्राप्त करने के लिए प्राप्त की जा सकती है। तब श्रीमती राधाबाई ने ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत श्योपुर को पक्का आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसको विधिवत स्वीकृत दी जाकर 1.5 लाख रूपये की राशि 03 किस्तो में देने का निर्णय लिया।
श्योपुर जनपद के ग्राम गुरूनावदा की निवासी श्रीमती राधाबाई आदिवासी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से गरीबो को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना से मेरे द्वारा ग्राम तक में पक्का बनावा लिया गया है। अब मैं अपनेे पत्नी श्री सीताराम आदिवासी एवं बच्चो के साथ पक्के मकान की सुविधा का लाभ उठा रही हूॅ।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कारण अब मुझे घास फूूंस की झोपडी मंे रहने एवं वर्षा के दौरान झोपडी में घुसने वाले जीव जन्तुओं से निजात मिल गई है। पक्के मकान में रहकर मेरे पति एंव बच्चे छत के नीचे रहने की सुविधा का लाभ उठा रहे है। श्रीमती राधाबाई आदिवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबो के हित में पक्के आवास की सुविधा दिलाई गई है। जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार केन्द्र एवं राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग का आभारी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.