टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश
Type Here to Get Search Results !

टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश

 

 बालाघाट - कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 29 अगस्त को टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री संदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में सबसे पहले 30 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री शिवराजं सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेस के एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे 30 अगस्त की वीसी में विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहें।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान के 03 सितम्बर के बालाघाट जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम के सभी आवश्यक तैयारियां करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस कार्यक्रम में लोकार्पण एव भूमिपूजन कराये जाने वाले कार्यो की सूची एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, लाड़ी लक्ष्मी योजना, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने, संबल योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शहरी की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान बताया गया कि जिले में 13 लाख 22 हजार 342 पात्र लोगों में से 07 लाख 30 हजार 673 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 01 लाख 19 हजार 28 बालिकाओं का पंजीयन हो चुका है। विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत 28 हजार 533 जाति प्रमाण पत्र तैयार किये जा चुके है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शहरी के अंतर्गत 6469 लोगों का पंजीयन कर 5182 लोगों को ऋण स्वीकृत किया गया है और इनमें से 4930 हितग्राहियों को 02 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया है। संबल योजना के अंतर्गत 13 हजार 496 हितग्राहियों को 6 लाख 97 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता एवं 5774 हितग्राहियों को 01 करोड़ 24 लाख 62 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------