महेश्वर कन्या परिसर के लिए नर्मदा नदी से पेयजल की होगी व्यवस्था एस्टिमेट होगा तैयार
Type Here to Get Search Results !

महेश्वर कन्या परिसर के लिए नर्मदा नदी से पेयजल की होगी व्यवस्था एस्टिमेट होगा तैयार



           कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल और भूमि का किया अवलोकन

खरगोन - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को नवनिर्मित शिक्षा भवनों को शीघ्र प्रारम्भ करने और नवीन भवनों के लिए भूमि चयन के लिए कसरावद और महेश्वर जनपदों का निरीक्षण किया। कसरावद जनपद में नवीन सीएम राइज स्कूल भवन बनना प्रस्तावित है। इसके लिए सोमवार को कलेक्टर श्री कुमार ने छोटी कसरावद में और कसरावद नगर में पहाड़ी पर भूमि का अवलोकन करने पहुँचे। कलेक्टर श्री कुमार ने कसरावद नगर की पहाड़ी भूमि को लेकर एसडीएम श्री संघप्रिय को निर्देश दिए कि नगर परिषद से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इसलिये यहां उपयुक्त रकबा देखें। इस दौरान उन्होंने शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित सीएम राइज स्कूल के कक्ष और लेबोरेटरी का भी अवलोकन किया। शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो राशि उपलब्ध है। उससे लेबोटरी व अन्य व्यवस्था करे।

सामग्री की गुणवत्ता सबसे प्रमुख कार्य

महेश्वर नगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को सीएम राइज स्कूल में अस्थायी रूप से संचालित किया जाना है। इसके लिए 2 माह पूर्व मरम्मत व सड़क निर्माण के कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कई कार्य अधूरे पाए जाने पर कलेक्टर श्री कुमार ने ठेकेदार को हर हाल में 15 सितम्बर तक कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी है। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने पुलिस हाऊसिंग के कार्यपालन यंत्री श्री यदुवंशी से फोन पर चर्चा कर नाराजगी व्यक्त की।

30 सितम्बर तक पूर्ण करें कन्या परिसर

2 वर्ष पूर्व पूर्ण होने वाले 490 सीटर कन्या परिसर का कार्य अभी भी अपूर्ण है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने पीआईयू के एसडीओ को निर्देशित किया है। यह परिसर 30 सितम्बर तक किसी भी तरह प्रारम्भ होना है। इसलिये अधूरे कार्यों सहित पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। अभी किसान के नलकुल से या तो अनुबंध करें या अधिग्रहित कर व्यवस्था की जाए। स्थायी रूप से पेयजल के लिए नर्मदा नदी से पाइप लाइन के द्वारा पानी की व्यवस्था के लिए एस्टिमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए हं। इस दौरान एसडीएम दिव्या पटेलप्रभारी सहायक आयुक्त श्री गुप्ताशिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे उपस्थित रहे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------