खरगोन - सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को थाना यातायात खरगोन की टीम द्वारा शहर के बस स्टैंड परिसर में बस वाहन चालक एवं परिचालकों के नेत्र परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में बस चालक परिचालक एवं ऑटो चालकों की आंखों का परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में चालक एवं परिचालकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी आंखों की जांच करवाई। नेत्र चिकित्सक डॉ. वी.के. पुलोरिया द्वारा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान कई चालकों ने आंखों में खुजली व आंसू आने संबंधी समस्या बताई। जिसके लिए डॉक्टर ने चालकों को धूल से अपनी आंखों को बचाना एवं आंखों को पानी से धोना, आई ड्रॉप डालना आदि उपचार बताएं। नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान लगभग 110 चालक परिचालकों ने अपने नेत्रों का परीक्षण करवाया। शिविर के दौरान शासन की योजना राष्ट्रीय नेत्रदान पकवाड़ा के अंतर्गत थाना प्रभारी यातायात सूबेदार दीपेंद्र स्वर्णकार, उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक विजय तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक राजेश शाह, प्रधान आरक्षक फारुख एवं प्रधान आरक्षक विनोद महाजन द्वारा नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर अपने नेत्रों का दान किया।
नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान यातायात नियमों से संबंधित समझाइश भी चालकों परिचालकों, ऑटो चालकों को दी गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.