रामकथा आयोजन हेतु निकाली गई कलश यात्रा का नपा ने किया स्वागत
Type Here to Get Search Results !

रामकथा आयोजन हेतु निकाली गई कलश यात्रा का नपा ने किया स्वागत


मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल जी गुर्जर के नेतृत्व में कल
सोमवार को गांधी चौराहा पर नपा कार्यालय भवन के सामने परम पूज्य संतश्री
चिन्मयानंदनजी बापू की रामकथा जो कि 29 अगस्त से प्रारंभ हो रही है उसके
उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य कलश यात्रा का मंदसौर नपा परिषद के द्वारा
भव्य स्वागत किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जरए उपाध्यक्ष श्रीमती
नम्रता प्रितेश चावलाए सभापतिगण श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानीए रमेश
ग्वालाए सत्यनारायण भांभीए निलेश जैनए पार्षदगण दिपक गाजवाए श्रीमती
गरिमा भाटीए श्रीमती भारती धीरज पाटीदारए श्रीमती सुनिता नंदलाल गुजरियाए
शाहिद मेवए श्रीमती पिंकी विनय दुबेलाए राम कोटवानीए श्रीमती रेखा सोनी
ऐरावालाए सभापति प्रतिनिधीगण भाजपा नेता नरेश चंदवानीए काजी पटेलए
प्रितेश चावलाए राजेश सोनी ऐरावालाए हितेश गुर्जरए मिलिंद व्यासए धनश्याम
सोनीए जितेन्द्रसिंह दिपाखेडाए योगेश गुप्ताए अफसर पठान आदि के द्वारा
कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। सभी ने संतश्री का माला भेटकर मंदसौर
नगर आगमन पर स्वागत किया। सभी नपा के जनप्रतिनिधीयो ने स्वागत के उपरांत
कलश यात्रा व चल समारोह में भी सहभागीता की।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------