बालाघाट - जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे एवं श्री तुलाराम चौधरी (पूर्व सरपंच) देवरी, श्री लालसिंह गौतम, श्री मलखान सिंह पटले, श्री वेद प्रकाश बिसेन ने मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे से भेट कर ग्राम पंचायत देवरी में हट्टा मार्ग पर पुलिया सह स्टाप डेम निर्माण के लिए 05 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री कावरे के प्रयासों से उनके क्षेत्र में यह एक बड़ी सौगात मिली है। 05 करोड़ रुपये की लागत से देवरी-हट्टा मार्ग पर पुलियस सह स्टापडेम बनने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी भी मिलेगा। जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे ने कहा कि मंत्री श्री कावरे ने अपने कार्यकाल में उनके क्षेत्र को विकास की अनेक सौगात दी है। इसमें बालाघाट जनपद पंचायत में लगभग 10 करोड रुपए के विकास कार्यों शामिल हैं। मंत्री श्री कावरे के मार्गदर्शन में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं।
05 करोड़ रुपये के पुलिया सह स्टापडेम की सौगात देने के लिए आयुष मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया गया
गुरुवार, सितंबर 01, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.