खरगोन पुलिस ने मोबाईल चोरी के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 मोबाईल किए जप्त
Type Here to Get Search Results !

खरगोन पुलिस ने मोबाईल चोरी के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 मोबाईल किए जप्त

 


खरगोन-पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्तापुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीरसिंहअति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांरअति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्रीअनुविभागीय अधिकारी पुलिस (भीकनगाँव अनुभाग) श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगाँव मे मेले से मोबाईल चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

     गत दिवस मंगलवार को थाना भीकनगाँव पर सूचना प्राप्त हुई की 04 संदिग्ध लोग जो कि चोरी की योजना बनाने के उद्देश्य से अंजनगांव हैण्डपम्प के पास मिलने वाले है। मुखबिर के सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चारों व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके पास से चारों व्यक्तियों के पास ब्लैडआरी के टुकडे एवं पेचकस जैसे उपकरण मिले जिनके बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

      व्यक्तियों के पास से मिले झोले की तलाशी लेने पर उसमे से 18 मोबाईल फोन मिले जिनके बारे मे पूछने पर उन्होंने उक्त मोबाईल पोखर बुजुर्ग मे मोतीबाबा के मेले मे लोगों की जेबों से चोरी करना स्वीकार किया व अंजनगांव हैण्डपम्प के पास एकत्रित होने पर कही अन्य जगह चोरी करने की योजना बनाने के आना बताया। चारों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भीकनगाँव पर अपराध क्र 549/2022 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनको किया गिरफ्तार

खरगोन पुलिस ने सुमित पिता माधु जाति मोघिया उम्र 28 साल निवासी जमली टोलाथाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद हाल रेल्वे स्टेशन के पासग्राम तलवडिया थाना जावर जिला खंडवाजाधव पिता संजु गौसाई उम्र 34 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पासग्राम तलवडिया  थाना जावर जिला खंडवासन्दर पिता सोमानी उर्फ सुमन जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी सेमरा थाना घूरपुर जिला इलाहाबाद उ.प्र. और हरुण पिता बब्बु जाति मोघिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम घर थाना विदिशा जिला विदिशा हाल रेल्वे स्टेशन के पासग्राम तलवडिया थाना जावर जिला खंडवा को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (भीकनगाँव अनुभाग) श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम के के नेतृत्व में उनि अजयसिंह चौहानसउऩि शत्रुघ्न देशमुख ,सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह ,प्र.आर.158 दीपक पाल ,आर.645 धर्मेन्द्रआर.566 आशीषआर.976 दीपक यादव ,आर.344 राजेशआर.507 राकेश पाटिलम. आर.974 पुष्पा सिंह व आर.275 अभिलाष डोंगरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन) का विशेष योगदान रहा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------