रायसेन - सांचेत रविवार सुबह से ही हुई जोरदार बारिश ने सोमवार की सुबह विकराल रूप ले लिया जिससे घरों में घुस गया पानी लोगों की दिनचर्या खाने बनाने में आई बहुत समस्या से सभी का जीवन अस्त व्यक्त हो गया लोग बारिश से परेसान किसी के घर की दीवार गिरी तो किसी घरों में पानी गिर रहा है रोड़ चारो तरफ से बंद खंडेरा से सांचेत सांचेत से विदिशा चारो तरफ से रोड़ बन्द ना कही जा सकते और ना कंही से आ सकते ऐसे में जीना मुहाल हो गया है यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह है अमराबद डेम डारेक्ट सांचेत से कनेक्ट होने से डेम से जो भी पानी आता है बह पलकमती नदी सांचेत में ही आता है सोनकच्छ रोड़ से डारेक्ट पानी गांब में प्रबेस करता है बरसात में ये समस्या प्रतिदिन की बन गई है किसानों का अनाज वाहन किराना दुकानों में पानी घुसना पानी घुसने से नुकसान होता है सांचेत निवासी डालचंद साहू की किराने की सौरभ किराना स्टोर नीलेश नेमा किराने की दुकान सौदान लोधी किराने की दुकान डॉक्टर बृजेश लोधी मेडिकल की दुकान रिंकेश उपाध्याय सीमेंट रेत की दुकान और सांचेत में सभी जितने भी दुकान है सभी में पानी भर गया रोड के ऊपर कम से कम 10 फीट से ज्यादा पानी चल रहा था जिससे सभी का बहुत नुकसान हुआ है हुआ है कस्बा सांचेत में ऐसे कई घर रहे हैं जिनके घर चूल्हा तक नहीं जल सका.
कस्बा सांचेत में बाढ़ से हालात ख़राब चारों तरफ पानी पानी घर और दुकानों में घुसा पानी रोड़ किनारे रखी गुंठिया बही
मंगलवार, अगस्त 23, 2022
0
Tags



Please do not enter any spam link in the comment box.