मृत्यु को टाला नहीं जा सकता यह अटल सत्य - चैतन्यानन्दगिरीजी
Type Here to Get Search Results !

मृत्यु को टाला नहीं जा सकता यह अटल सत्य - चैतन्यानन्दगिरीजी



मंदसौर। नगर के केशव सत्संग भवन खानपुरा में चैतन्यानन्दगिरीजी महाराज साहब का दिव्य चातुर्मास चल रहा है। प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक संतश्री द्वारा देवी मंा भगवती महापुराण का वाचन किया जा रहा है।
21 अगस्त रविवार को धर्मसभा में चैतन्यानन्दगिरीजी महाराज साहब ने देवी मां भगवती पुराण के अंतर्गत देवी गीता का वाचन करते हुए बताया कि मृत्यु अटल होती है जो धरती पर आया उसकी मृत्यु निश्चित है। देवी गीता के अनुसार असुर तारकासुर ने ब्रम्हदेव से अमर होने का वरदान मांगा था लेकिन ब्रम्ह देव ने यह वरदान देने मंे असमर्थता जातई तब तारकरसुर ने ब्रम्हदेव से वरदान मांगा कि वह केवल शिवपुत्र से ही मारा जायें क्योंकि उस समय भगवान शिव तपस्या में लीन थे और उनकी पत्नी सती शरीर छोड चुकी थी। स्वामी जी ने बताया कि तारकासुर ने ब्रम्हदेव से वरदान ले लिया और पूरी सृष्टि में आतंक मचा दिया सभी देवता उससे परेशान हो गये थे। तब माता सती ने हिमालय की पूत्री गौरी (पार्वती) के रूप में जन्म लिया और आगे चलकर इनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ और दोनों के विवाह के बाद उनकी संतंान हुई जिन्हें कार्तिकेय नाम दिया गया। सभी देवताओं ने देवसेना के सेनापति के रूप में कार्तिकेय को नियुक्त किया और कार्तिकेय ने असुर तारकासुर का अंत कर सम्पूर्ण मानव जाति को असुरों से निजात दिलाई। स्वामी जी ने कहा कि मृत्यु अटल है इसलिए हमें इसके पिछे नहीं भागना चाहिए। हमें अपने पुण्यों में वृद्धि करना चाहिए दान, धर्म आदि करना चाहिए।
स्वामीजी ने बताया कि देवी मां भगवती की पूजा आराधना कर मां को प्राप्त किया जा सकता है। आपने बताया कि जब भी आप देवी मां भगवती की पूजा करें तब मां भगवती के अलावा पुष्प, जल, पत्ति आदि को भी प्रणाम करना चाहिए तभी पूजा पूर्ण मानी जाती है। स्वामी जी ने बताया कि इसके साथ देवी मां भगवती के सप्तम स्कंद का समापन हुआ अब सोमवार से अष्ठम स्कंद का वाचन प्रारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर कालूखेडा रतलाम से पधारे ओमनारायणजी, जगदीशचंद्र सेठिया, आर सी पाण्डे, श्यामलाल शर्मा, घनश्याम खत्री, मदनलाल गेहलोत सहित मातृशक्ति उपस्थित रही। अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

कारूलाल सोनी

पवित्र नगरी में मांसाहार की दुकान बंद कराने के लिए अनशन 24 अगस्त से  
मंदसौर। नगर की सामाजिक संगठन को सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के साथ बुधवार से गांधी चैराहे अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की चरणों की नीचे बैठ कर सांकेतिक अनसन किया। इसमें नगर के सामाजिक संगठन नगर के सामाजिक कार्यकर्ता संत समाज वरिष्ठ जनों को साथ लेकर 24 अगस्त से संध्या 6.00 बजे से 8.00 बजे तक सांकेतिक अनशन आरंभ किया जाएगा।
प्रशासन को पूर्व में इसकी सूचना प्रेस और मीडिया की माध्यम से दी जा चुकी थी कि लगातार एक ही मांग की जा रही थी महाराणा प्रताप से लेकर भगवान पशुपतिनाथ तक संजीत चैराहा, उधम सिंह चैराहा नगर में जगह-जगह अंडे मीट और मांस दुकान खुली जा चुकी है और इसको किसी भी प्रकार का कोई गाइडलाइन नहीं है। मंदिर और मस्जिदों के सामने भी यह दुकानें संचालित है इससे हर वर्ग परेशान हैं। लेकिन इसके लिए अलग से जोन बनाने की प्रशासन को निर्णय लिया जाना चाहिए आम जनता इससे परेशान ना हो इस को ध्यान में नहीं रखे जाने के कारण हरिशंकर शर्मा, सुनील बंसल, सत्येंद्र सिंह सभी सामाजिक संगठन इसमें भागीदारी करेंगे । सकी पूर्ण रणनीति बना ली गई है बहुत ही दुख देने वाली है घटना है एक तरफ भगवान पशुपतिनाथ यह पवित्र नगरी और प्रत्येक चैराहे पर भगवान के मंदिर है सुबह पहली भक्त जब निकलते हैं तो इस प्रकार के दृश्य देखकर उन्हें दुख होता है। कलेक्टर महोदय एसडीएम महोदय तहसीलदार महोदय नगर पालिका अध्यक्ष विधायक महोदय सांसद महोदय और 40 ही पार्षद से निवेदन है के अनशन से पहले ही यदि वह उचित निर्णय लेते हैं तो इसका हम समर्थन करेंगे अन्यथा तिरंगे के बैनर तले अनशन प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अंतिम लड़ाई तक सुनील बंसल सत्येंद्र सिंह संयुक्त अपील की है। 

Attachments area


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------