बाढ़ में फँसे लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्राथमिकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Type Here to Get Search Results !

बाढ़ में फँसे लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्राथमिकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

जल प्रबंधन की दीर्घगामी योजना बनाने की जरूरत - केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
रेस्क्यू के लिये दो हैलीकॉप्टर आयेंगे आज

श्योपुरमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाँधी सागर डेम और कोटा बैराज से चंबल नदी में काफी मात्रा में लगातार पानी छोड़ने से चंबल नदी में आई बाढ़ में फँसे लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जहां भी लोग बाढ़ में फंसे है, वहां लगातार रेस्क्यू कर उन्हें बचायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होगी, तो दो हैलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है, जो कल आ जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित लोगों को कैम्प में लाया गया है, उन्हें चाय, नाश्ता, भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। बीमार लोगों का कैम्प में ही उपचार किया जाये।      
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को देर रात्रि तक मुरैना में चंबल नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिये चलाये जा रहे राहत कार्याे की समीक्षा कर रहे थे। बैठक को वर्चुअल जुड़े केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इतनी वर्षा होने के बाद भी पगारा, कोतवाल डेम सहित कई तालाव खाली है। उन्होंने कहा कि चंबल के बढ़ते पानी को अगर इन डेमों की ओर डायवर्ड कर दिया जाये तो शायद चंबल में बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी। इसके लिये दीर्घगामी योजना बनाने की आवश्यकता है।  
इस अवसर पर प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सैना, चंबल रेन्ज के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजेश चावला, उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अतिरिक्त चंबल कमिश्नर श्री अशोक कुमार चौहान, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री केदार सिंह यादव, सहित बड़ी संख्या में समस्त संभागीय एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।  
बैठक को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंबल में बाढ़ की समस्या प्रतिवर्ष की है। चंबल के किनारे रहने वाले अगर सहमत हो जाये, तो उन्हें सरकारी जमीन पर बसाया जा सकता है। इसके लिये भी कार्ययोजना बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टरों से कहा कि अगर चंबल में पानी का जल स्तर बढ़ता है, तो हर परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार रहें। अगर रेस्क्यू के लिये हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ती है, तो कल दो हेलीकॉप्टर आ जायेंगे। एन.डी.आर.एफ. और एस.डी.आर.एफ. की टीमों को आवश्यकता के अनुसार वाट कर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाये। जहां वोट उपलब्ध है, उनसे लोगों को निकाला जाये। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि लोगों की जिंदगी न जाने पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा बाढ़ का सकंट राजगढ़, विदिशा, गुना में रहा। इन जिलों में रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी की जान बचाई गई। सभी को सुरिक्षत निकाला गया। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस सकंट की कड़ी में लोगों की मदद करें। जो नये पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि है, वे भी पूरी मदद करें।  




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------