नगर के प्रत्येक चैराहे पर मांस मीट अंडे की दुकानों के खिलाफ जन आक्रोश संत समाज आगे आया
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ की नगरी, भगवान महावी, गोतम बुद्ध अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के देश में मांसाहार एवं अंडों मीट की दुकानों आमजन लगातार परेशान हो रहे है। प्रशासन का ध्यान दिलाने के बाद जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तब जाकर आंदोलन की राह पर समाज जन आगे आए और इस आंदोलन को और गरिमा और तेजी लाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ संत समाज ने इसकी शुरुआत में भागीदारी की।
राष्ट्रीय संत कमल मुनि महाराज ने कहा मुझे गहरा दुख है मंदसौर पवित्र नगरी होने के बावजूद जैन मंदिरों के सामने भी जगह-जगह मांस की दुकानें रोड पर खुल जाना यह हमारी संस्कृति के पूर्णता खिलाफ है। इसके लिए गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जाना चाहिए। भारत मानव से मानव जीव से जीव प्रत्येक जीव से प्रेम का संदेश देने वाला देश है, इसमें इस प्रकार की भावनाओं को आहत करने वाला चैराहे - चैराहे पर दुकान खोला जाना जो पूर्ण रूप से अहिंसा के मार्ग पर चलता है। उनकी आत्मा और भावनाओं को ठेस पहुंचती है। मैं इस सर्व समाज के मंच से प्रशासन को एक ही बात कहना चाहता हूं इस पवित्र नगरी को पवित्र बनाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए, पूरा समाज आपके समर्थन में हैं प्रशासन को सख्त कार्रवाई करते हुए इस प्रकार के व्यापार को नगर से बाहर करने का निर्णय लिया जाना चाहिए।
आपने कहा कि कभी खाद्यान्न की कमी रही होगी, जंगल में व्यक्ति के पास कोई विकल्प नहीं होगा उस समय मनुष्य इस प्रकार के कार्य करता रहा होगा लेकिन आज पूरा देश अहिंसा के पथ पर आगे बढ़ रहा है मेरी आपसे यही प्रार्थना और संदेश है की समय रहते निर्णय लिया जाना चाहिए इस तीन दिवसीय धरना आंदोलन में सभी समाज जन अपने विचार रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समर्थन प्रदान करें।
आज अंतिम दिवस सभी ज्ञापन देंगे सभी संस्थाएं अपना - अपना ज्ञापन लेकर पहुंचेगी। इस आंदोलन के प्रभारी सुनील बंसल, हरिशंकर शर्मा, एमपी सिंह परिहार, सत्येंद्र सिंह सोम, देवेंद्र पुराणिक, रविंद्र पांडे, घनश्याम बटवाल, वेदपाल सिंह सीमा चैरडीया, मनोज मंडोवरा प्रतिदिन सेवा देंगे और सभी से निवेदन किया गया है इस मंच की मजबूती नगर के अंदर पवित्र नगरी में आपका बहुत बड़ा योगदान होगा।
अनिल संचेती गौशाला अध्यक्ष, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज वैश्य महासम्मेलन, पोरवालऔर जो भी अहिंसा के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं सभी समाजों को इस धरना आंदोलन में भागीदारी करने के लिए और अपने ज्ञापन के साथ पहुंचने का आह्वान किया गया है। यह प्रतिदिन सायं 5.00 से 7.00 बजे तक आंदोलन चलेगा। सभी संघ समाज भी अपनी भागीदारी करने हेतु आंदोलन प्रभारी ने मांग की है यह जानकारी हरिशंकर शर्मा ने दी। धरना प्रदर्शन में सुमित दुग्गढ, कन्हैयालाल बीरबाल, नरेन्द्र मालू, विजय खटोड, सुरेश चैहान, भागीरथ परमार, अजीत मालवीय, अनिल कुमार गुप्ता, निर्मला गुप्ता, यश गुप्ता, बलवंत कोठारी, डाॅ देवेन्द्र पुराणिक, संजय चैरडिया, अनिल संचेती, बापूलाल, सुनील पामेचा, शिखर कासमा, योगेन्द्र जोशी, मनोहर नाहटा, संजय कोठारी, संजय जैन कम्पाउडर, कपिल भंडारी, हरि देवडा, दिलीप लक्षकार, सोनु कुमावत, अक्षय बैरागी, शुभम लक्षकार, डाॅ वेदपालसिंह, राजु सिखवाल, रिषभ सिखवाल, प्रदीप सोनी, ब्रजेश सेन मारोठिया, डाॅ सत्यनारायण प्रजापति, विजय बैरागी, कन्हैयालाल सांवरिया, मनोज मंडोवरा, राजू ओझा, लोकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.